19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel BlueJeans: एयरटेल ने लॉन्च किया अपना वीडियो कॉलिंग ऐप, तीन महीने का ट्रायल फ्री

Airtel Bluejeans Video Calling App Launch, Airtel Bluejeans download, Airtel Bluejeans Video Calling App, Airtel Bluejeans, Video Calling Apps, zoom app, jiomeet: आज के समय में देश और दुनिया में बढ़ती वीडियो कॉलिंग ऐप की डिमांड को देखते हुए एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी वेरिजॉन के साथ मिलकर अपनी एक वीडियों कॉलिंग ऐप बनायी है. इस ऐप का नाम है एयरटेल ब्लू जींस (Airtel Bluejeans Video Calling App). इस ऐप की सीधी टक्कर रिलायंस की जियोमीट और जूम से होगी.

Airtel Launch Video Calling App Bluejeans: आज के समय में देश और दुनिया में बढ़ती वीडियो कॉलिंग ऐप की डिमांड को देखते हुए एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी वेरिजॉन के साथ मिलकर अपनी एक वीडियों कॉलिंग ऐप बनायी है. इस ऐप का नाम है एयरटेल ब्लू जींस (Airtel Bluejeans Video Calling App). इस ऐप की सीधी टक्कर रिलायंस की जियोमीट और जूम से होगी.

यह बात अलग है कि जियो मीट एंटरप्राइजेस और ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, वहीं एयरटेल की यह सुविधा शुरुआत में केवल एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए ही होगी. ब्लूजींस की वीडियो ऐप की टक्कर जियोमीट के अलावा जूम, Cisco Webex और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप से भी होगी.

कंपनी का दावा है कि यह ऐप बाकी ऐप्स के मुकाबले बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा, लोगों की प्राइवेसी को लेकर भी ऐप में सभी जरूरी काम कर लिये गए हैं. इस ऐप का इस्तेमाल शुरुआती दिनों में फ्री होगा. इसके लिए ग्राहक को ऐप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. र​जिस्ट्रेशन कराने के बाद ट्रायल प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

Also Read: Nokia की मदद से Airtel लाया क्लाउड-बेस्ड VoLTE नेटवर्क

एयरटेल का यह नया ऐप पहले तीन महीने सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त होगा. इसके बाद कंपनी से इसका प्लान खरीदना अनिवार्य होगा. ऐप के ट्रायल के लिए एयरटेल कंपनी की साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

आपको बता दें कोरोना काल में काम करने के तरीके पूरी तरह बदल गए हैं. लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप ने बहुत नाम कमाया और डेटा प्राइवेसी में चूक को लेकर बदनाम भी हुई. इसी बीच फेसबुक, माइक्रोसोफ्ट और जियो जैसे प्लेटफॉर्म ने अपने ऐप लॉन्च कर दिये थे.

Also Read: JioMeet App पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें? आइए जानें…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें