13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel vs Jio: 5G रोलआउट को लेकर एयरटेल ने जियो को पीछे छाेड़ा, 500 शहरों में पहुंची हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस

Airtel ने देश के 235 नये शहरों में अपनी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सर्विस Airtel 5G Plus की शुरुआत कर दी है. एयरटेल देश में 500 शहरों में 5जी इंटरनेट सर्विस रोलआउट करनेवाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है.

Airtel vs Jio 5G RollOut: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तेजी से अपनी 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने देश के 235 नये शहरों में अपनी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सर्विस Airtel 5G Plus की शुरुआत कर दी है. एयरटेल देश में 500 शहरों में 5जी इंटरनेट सर्विस रोलआउट करनेवाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है.

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है. अब भारती एयरटेल की ओर से कुल 500 शहरों में 5जी सेवा की पेशकश की जा रही है. जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है.

Also Read: JIO News: 5G नेटवर्क के लिए जियो ने देश भर में लगाये एक लाख टावर, लेकिन एयरटेल से इस मामले में रह गई पीछे

कंपनी ने एक बयान में कहा, भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5जी सेवा देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है. एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है. इसमें कहा गया कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5जी नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है.

भारती एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, 5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था. सितंबर 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरे शहरी भारत तक हो जाएगा.

सरकार ने 31 मार्च तक 200 शहरों तक 5जी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, हालांकि यह सेवा अब तक देश के 900 से अधिक शहरों तक पहुंच चुकी है. एयरटेल अब जम्मू के ऊपरी उत्तरी शहर से कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे तक हर बड़े शहर में अपनी 5G सेवाएं दे रहा है.

एयरटेल के अलावा, रिलायंस जियो ने पिछले दिनों एक साथ 41 शहरों में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस Jio True 5G को रोलआउट किया. इसके साथ ही, देश के 406 शहरों में जियो का 5G नेटवर्क पहुंच गया है. जियो अपनी ट्रू 5जी पहुंच का विस्तार भी तेजी से कर रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें