17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel New Plans: एयरटेल ने पेश किये 4 सस्ते प्लान, 150 रुपये से कम में मिलेगी महीनेभर की वैलिडिटी

एयरटेल के इन नये प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान हैं और दो रेट कटर प्लान हैं. आइए जल्दी से जान लें इन प्लान्स की डीटेल्स-

Airtel Mobile Recharge Plans 2022: एयरटेल ने मार्केट में 4 नये सस्ते प्लान लॉन्च किये हैं. ये प्लान 109 रुपये, 111 रुपये, 128 रुपये और 131 रुपये कीमत वाले हैं. एयरटेल के इन नये प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान हैं और दो रेट कटर प्लान हैं. आइए जल्दी से जान लें इन प्लान्स की डीटेल्स-

एयरटेल का 109 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 109 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी. लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज लगेगा.

Also Read: JIO का यह पोस्टपेड प्लान है छोटी फैमिली के लिए बेस्ट, यहां जानें बेनिफिट्स

एयरटेल का 111 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 111 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज पर 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा मिल रहा है. यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी. लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज लगेगा.

एयरटेल का 128 रुपये वाला प्लान

128 रुपये का एयरटेल प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है. लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा. इस्तेमाल किये गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपये/MB चार्ज किया जाएगा.

एयरटेल का 131 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 131 रुपये का पैक एक महीने की वैधता के साथ आता है. यूजर्स से लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकंड चार्ज किया जाता है. लोकल SMS की कीमत 1 रुपये और STD की कीमत 1.5 रुपये प्रति SMS है. यूजर से 0.50 रुपये प्रति MB डेटा चार्ज किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें