Airtel का नया प्लान- एक रीचार्ज में पूरी फैमिली का चलेगा काम, मिलेगा डेटा-कॉलिंग और OTT का फायदा

एयरटेल के नये प्लान की कीमत 599 रुपये है. एयरटेल की ऑफिशियल साइट पर यह प्लान लिस्ट कर दिया गया है. इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर एयरटेल यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, आइए जानते हैं-

By Rajeev Kumar | March 22, 2023 4:18 PM
an image

Airtel New Family Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ Unlimited 5G Data दे रही है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. एयरटेल के नये प्लान की कीमत 599 रुपये है. एयरटेल की ऑफिशियल साइट पर यह प्लान लिस्ट कर दिया गया है. इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर एयरटेल यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, आइए जानते हैं-

Airtel 599 Plan Details

एयरटेल के इस नये पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ फ्री अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी – रोमिंग कॉलिंग, 200 जीबी तक डेटा रोलओवर और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. यह Airtel Family Plan है, जिसके साथ एक ऐड ऑन कनेक्शन भी मिलेगा. इस तरह 599 रुपये के खर्च में एयरटेल यूजर्स दो नंबर चला पाएंगे. दूसरे कनेक्शन के लिए 30 जीबी अलग से डेटा मिलेगा. ऐसे में कुल मिलाकर एयरटेल का यह प्लान 105 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है.

Also Read: Airtel का रीचार्ज हो गया महंगा! जानिए कितना बढ़ा आपकी जेब पर बोझ?

Airtel 599 Plan Other Benefits

एयरटेल का यह फैमिली प्लान डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ ही यूजर्स को 6 महीने के लिए Amazon Prime Video की मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है. इसके साथ ही, यह एयरटेल रीचार्ज विंक म्यूजिक प्रीमियम और हैंडसेट प्रोटेक्शन की भी सुविधा देता है. एयरटेल के पोर्टफोलियो में 599 के अलावा, 699 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1499 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान्स भी हैं.

Exit mobile version