Airtel ने लॉन्च किये सस्ते कॉम्बो प्लान, 78 रुपये में मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स

Airtel Best Offer: एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए दो नये डेटा ऐड ऑन पैक (Airtel Data Add-On Pack) लॉन्च किये हैं. 78 रुपये और 248 रुपये वाले एयरटेल के इन दोनों रिचार्ज प्लान में कस्टमर को जबरदस्त डेटा के साथ Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 11:06 AM

Airtel Best Offer: एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए दो नये डेटा ऐड ऑन पैक (Airtel Data Add-On Pack) लॉन्च किये हैं. 78 रुपये और 248 रुपये वाले एयरटेल के इन दोनों रिचार्ज प्लान में कस्टमर को जबरदस्त डेटा के साथ Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. Airtel Thanks App पर भी इस नये प्रीपेड डेटा पैक प्लान की जानकारी उपलब्ध है.

Airtel के 78 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Airtel के 78 रुपये वाले प्लान में कुल 5 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके साथ ही, इसमें एक महीने के लिए Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, हालांकि इस प्लान के साथ कोई वैलिडिटी नहीं मिलेगी. इस प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान की ही होगी.

248 रुपये वाले प्लान में Airtel देगाे ये बेनिफिट्स

इस प्लान में एयरटेल कुल 25 जीबी डेटा ऑफर कर रहा है. इस प्लान की भी अलग से कोई वैलिडिटी नहीं है. इसकी वैधता भी आपके मौजूदा प्लान वाली ही रहेगी. इस प्लान के साथ Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिल रहा है.

Airtel यूजर्स को फ्री मिल रहा Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल ने हाल ही में अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अपने सभी ग्राहकों को फ्री में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस ऑफर का फायदा एयरटेल के ग्राहक अपने एयरटेल थैंक्स एेप से उठा सकते हैं. यह फ्री ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है.

Also Read: Jio का 329 वाला प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं 84 दिन की वैलिडिटी
Also Read: Amazon का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 89 रुपये में 28 दिन देखें Prime Video, Airtel यूजर्स के लिए महीनेभर FREE

Next Article

Exit mobile version