23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel Payment Bank की बड़ी तैयारी, ऐसे फैलायेगा सर्विसेज का नेटवर्क

एयरटेल पेमेंट बैंक बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस साल अपने बैंकिंग सेंटर्स के विस्तार के साथ-साथ सर्विसेज का दायरा भी बढ़ाने की तैयार कर रहा है.

Airtel Payment Bank : भारती एयरटेल की पेमेंट बैंकिंग सर्विस एयरटेल पेमेंट बैंक बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस साल अपने बैंकिंग सेंटर्स के विस्तार के साथ-साथ सर्विसेज का दायरा भी बढ़ाने की तैयार कर रहा है. एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुब्रत विश्वास ने कहा है कि कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों की संख्या और प्रति ग्राहक औसत प्राप्ति को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में ग्रामीण ग्राहकों के लिए भौतिक डेबिट कार्ड भी लाएगा. इसे शहरी बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है.

हर साल 40 प्रतिशत तक की ग्रोथ

एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ ने बताया, इस समय काफी अच्छी मांग आ रही है तो हमारा मुख्य ध्यान उपभोक्ताओं की पसंद, स्थायी मॉडल और लागत पर है. हम अपने ग्राहकों की जरूरतों और समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो तब तक असीमित अवसर हैं. एयरटेल पेमेंट बैंक ने 2018 के मध्य से 2023 के मध्य तक सालाना आधार पर 35-40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज प्रतिशत की है. भाषा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) काफी कम है. हमारे उत्पादों की पहुंच बढ़ने से हमारा एआरपीयू भी बढ़ेगा.

Also Read: QR Code और UPI भूल जाइए ! अब Smart Ring से कर सकेंगे कहीं भी Payment

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें