She Leads Bharat Udyam: एयरटेल पेमेंट्स बैंक, फ्रंटियर मार्केट्स और मास्टरकार्ड मिलकर बनाएंगे महिलाओं को मजबूत
'शी लीड्स भारत : उद्यम' पहल से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की महिला व्यवसायियों को फ्रंटियर मार्केट्स के 'मेरी सहेली' मंच के जरिये कौशल बढ़ाने और कमाई करने में मदद मिलेगी.
She Leads Bharat Udyam : भारत में महिलाओं के स्वामित्व वाले एक लाख छोटे व्यवसायों को सहयोग देने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने फ्रंटियर मार्केट्स और मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है. एक बयान में यह जानकारी दी गई.
जानकारी के अनुसार, ‘शी लीड्स भारत : उद्यम’ पहल से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की महिला व्यवसायियों को फ्रंटियर मार्केट्स के ‘मेरी सहेली’ मंच के जरिये कौशल बढ़ाने और कमाई करने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने कहा कि इस पहल के तहत छोटे व्यवसायों से जुड़ीं 10,000 महिला उद्यमी एयरटेल पेमेंट्स बैंक की बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) बनकर आय बढ़ा सकेंगी. इस पहल को मास्टरकार्ड इम्पैक्ट फंड द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा.
Women-led micro-enterprises are the backbone of India's economy. To support their growth, #AirtelPaymentsBank has collaborated with Mastercard & Frontier Markets to launch She Leads Bharat: Udyam, which will digitally empower women-led small businesses.#InclusiveGrowth #AIGF pic.twitter.com/dVmdNlzpXd
— Airtel Payments Bank (@airtelbank) August 26, 2023
शी लीड्स भारत : उद्यम क्या है ?
‘शी लीड्स भारत : उद्यम’ एक सामाजिक उद्यम है जो ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए काम करता है. यह संगठन ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल सक्षम और आपूर्ति श्रृंखला के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षण, समर्थन और वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
Also Read: सोच समझकर कर करें AI का इस्तेमाल, एक गलती से हो सकती है जेल, भूलकर भी न करें ये काम‘शी लीड्स भारत : उद्यम’ का लक्ष्य 2030 तक 1 मिलियन ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है. संगठन का मानना है कि ग्रामीण महिला उद्यमी भारत के ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
‘शी लीड्स भारत : उद्यम’ के कार्यक्रमों में शामिल हैं –
प्रशिक्षण : संगठन ग्रामीण महिलाओं को व्यावसायिक कौशल, वित्तीय शिक्षा और डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण प्रदान करता है.
समर्थन : संगठन ग्रामीण महिला उद्यमियों को नेटवर्किंग, बाजार पहुंच और वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
वित्तीय सहायता : संगठन ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण और अन्य वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
Also Read: Jio AI: हर किसी को हर जगह 5G सोल्यूशंस मुहैय्या कराएगी रिलायंस, ये है कंपनी का प्लान‘शी लीड्स भारत : उद्यम’ ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संगठन ने कई महिलाओं को अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करने में मदद की है, और इन व्यवसायों ने महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता प्रदान की है.
‘शी लीड्स भारत : उद्यम’ का मिशन ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है. संगठन का मानना है कि ग्रामीण महिला उद्यमी भारत के ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, और यह संगठन ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Also Read: Voice Call Scam: AI की मदद से दोस्त और रिश्तेदार की आवाज निकाल रहे ठग, साइबर फ्रॉड का नया तरीका आया सामने