JIO के बाद Airtel और Vi ने भी लॉन्च किये महीने भर की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट

Reliance Jio के बाद अब Vi (Vodafone idea) और Airtel ने भी 30 दिनों की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान पेश किये हैं. इन प्लान में यूजर्स को हाई स्पीड डेटा सहित कई बेनिफिट्स मिलते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2022 11:13 AM

Reliance Jio ने हाल ही में एक कैलेंडर महीने की वैलिडिटी यानी 30 दिनों की वैधता वाला 259 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया था. 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर करता है, यानी महीने में कुल 45GB डेटा मिलता है.

Jio के बाद अब Vi (Vodafone idea) और Airtel ने भी 30 दिनों की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान पेश किये हैं. इस प्लान में यूजर्स को हाई स्पीड डेटा सहित कई बेनिफिट्स मिलते हैं. वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के ये रीचार्ज प्लान्स सभी टेलीकॉम सर्कल के लिए आये हैं.

Airtel, Vi और Jio के ये रीचार्ज प्लान TRAI के उस दिशा-निर्देश के बाद आये हैं, जिनमें प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को यह कहा गया था कि वे कम से कम एक रीचार्ज प्लान ऐसा लॉन्च करें, जिसमें यूजर को पूरे महीने की वैलिडिटी मिल सके. TRAI के आदेश के बाद रिलायंस जियो ने सबसे पहले 259 रुपये वाला प्लान पेश किया था. अब Airtel और Vi ने भी पूरे महीने की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है.

Also Read: Jio Recharge: जियो लाया पहला कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान, जानें इसके फायदे
Airtel New Monthly Recharge Plans

भारती एयरटेल ने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किये हैं, जिनमें यूजर को 30 दिन और पूरे महीने की वैलिडिटी मिलेगी. Airtel के ये प्रीपेड प्लान 296 रुपये और 319 रुपये में आते हैं. 296 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio की ही तरह 25 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है.

319 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में Airtel यूजर्स को महीनेभर की वैलिडिटी देता है. मतलब यह कि यूजर्स जिस तारीख को रीचार्ज कराएंगे, अगला रीचार्ज अगले महीने को उसी तारीख पर कराना होगा. इस प्रीपेड प्लान में हर दिन 2 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है. ये दोनों प्रीपेड प्लान डेली 100 फ्री SMS के बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

Also Read: JIO ने खो दिये 93 लाख से ज्यादा यूजर्स, Airtel का यूजरबेस बढ़ा, जानें क्या कहती है TRAI की रिपोर्ट
Vi New Monthly Recharge Plan

वोडाफोन आइडिया का नया मंथली रीचार्ज प्लान 337 रुपये में आता है. इस प्लान में यूजर को 31 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इसमें अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में भी) के साथ ही कुल 28 GB डेटा का लाभ मिलता है. यूजर इस डेटा का इस्तेमाल वैलिडिटी खत्म होने तक कर सकते हैं. Vi के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. साथ ही, Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version