एयरटेल एक्स्ट्रीम के ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार पहुंची

कंपनी एयरटेल एक्स्ट्रीम के जरिये ग्राहकों को एक जगह पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, होस्टर जैसे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मंचों की सुविधा उपलब्ध कराती है.

By Agency | June 13, 2022 5:58 PM
an image

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के वीडियो मंच एयरटेल एक्स्ट्रीम की सुविधा लेने वाले ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है. एयरटेल ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी एयरटेल एक्स्ट्रीम के जरिये ग्राहकों को एक जगह पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, होस्टर जैसे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मंचों की सुविधा उपलब्ध कराती है.

एयरटेल डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदर्श नायर ने कहा, हम भारत में तेजी से बढ़ते ओटीटी मंचों में से एक हैं. देश में हमारे ग्राहकों की संख्या 20 लाख पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि एयरटेल एक्स्ट्रीम ओटीटी सामग्री प्रदाताओं और ग्राहकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए अच्छी स्थिति में है.

दूरसंचार कंपनी के अनुसार उसके मंच पर ग्राहकों की संख्या में वृद्धि का कारण घरेलू उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय सामग्री पर अधिक जोर देना है.

Also Read: JioFiber: घर बैठे ऐसे पाएं जियो फाइबर कनेक्शन, जानें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका

Exit mobile version