Buy Gold Online, Akshaya Tritiya 2021: शुक्रवार, 14 मई 2021 को देश-दुनिया में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनायी जाएगी. इस दिन का बहुत अधिक महत्व होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना और सोने के आभूषण खरीदना शुभ होता है. आमतौर पर इस दिन गोल्ड की जबरदस्त बिक्री होती है, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना वायरस संकट (Coronavirus crisis) की वजह से गोल्ड शोरूमों के शटर बंद हैं. ऐसे में सोने की खरीदारी के लिए आपके पास ऑनलाइन ऑप्शन मौजूद है, जहां कंपनियां तरह-तरह के ऑफर भी दे रही हैं. आइए जानें-
बदले माहौल में ज्वेलरी कंपनियां ज्वेलरी की बिक्री के लिए रास्ता निकालते हुए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर ऑनलाइन जेवरात बेच रही हैं. वे ऑनलाइन मिलने वाले ऑर्डर पर खास छूट भी ऑफर कर रही हैं. अगर बात कल्याण ज्वेलर्स की करें, तो वह 15 हजार रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी का ऑनलाइन ऑर्डर देने पर 5 फीसदी की छूट दे रही है. वहीं, टाटा ग्रुप का तनिष्क ब्रांड गोल्ड (Gold) और डायमंड (Diamond) ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट www.tanishq.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
आप पेटीएम (paytm), फोनपे (phonepe) जैसे मोबाइल वॉलेट्स से भी सोना खरीद सकते हैं. यहां आपको आकर्षक कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर भी मिलेंगे. यही नहीं, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के गोल्ड प्लान के तहत ऑनलाइन सोना (online gold) खरीद सकते हैं. सोना खरीदने के लिए ये सभी विकल्प MMTC-PAMP या SafeGold या दोनों के सहयोग से दिये जाते हैं. इसके साथ ही, आप बैंकों से भी सोना खरीद सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी ऑनलाइन सोने की बिक्री करता है. आप वहां से भी सोना खरीद सकते हैं.
इस बार अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने का भाव यानी गोल्ड रेट (Gold Rate) लगभग उतना ही है, जितना यह पिछले साल था. सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में आयी कमी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 229 रुपये गिरकर 47,074 रुपये रह गई है. इससे पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,303 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत में भी कमी आयी है और वह 717 रुपये घटकर 70,807 रुपये प्रति किलो रह गई. इससे पिछले दिन चांदी 71,524 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं पिछले साल अक्षय तृतीया पर प्रति दस ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 46,496 रुपये था.
सोने के लिए भारतीयों का प्यार किसी से छिपा नहीं है. हम इस्तेमाल और निवेश दोनों के लिए इस पीली धातु को खरीदते हैं. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने में निवेश के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं. इसमें गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold Exchange Traded Fund, ETF), गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund) और डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के जरिये पैसा लगाया जा सकता है. इसके भी कई ऑप्शंस ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश का सुविधाजनक तरीका है. हालांकि, बेचने वाली कंपनी या प्लैटफॉर्म को चुनने का फैसला लेते समय आपको विभिन्न फीचर्स और प्रोडक्ट पर लगनेवाली फीस की तुलना कर लेनी चाहिए. इसके अलावा बाजार में उपलब्ध सोने और सोने से जुड़े निवेश विकल्पों की विशेषताएं काफी अलग हैं. इसलिए निवेशक के लिए पैसा लगाने से पहले अपनी जरूरतों और वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा कर लेना सही होता है.