Loading election data...

27 सितंबर के बाद बेकार हो जाएंगे ये स्मार्टफोन; नहीं चलेगा Youtube, Gmail

Google Android Alert: गूगल उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रहा है, जिनमें एंड्रॉयड का वर्जन 2.3.7 या इससे पुराना वर्जन है. इसकी शुरुआत 27 सितंबर 2021 से हो जाएगी जिसके बाद ऐसे यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव, गूगल अकाउंट, जीमेल और यूट्यूब ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 10:40 AM

Google Android Alert: अगर आपके पास भी कोई पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. गूगल उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रहा है, जिनमें एंड्रॉयड का वर्जन 2.3.7 या इससे पुराना वर्जन है. इसकी शुरुआत 27 सितंबर 2021 से हो जाएगी जिसके बाद ऐसे यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव, गूगल अकाउंट, जीमेल और यूट्यूब ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स के फोन में कम से कम एंड्रॉयड का 3.0 Honeycomb वर्जन होना चाहिए. हालांकि गूगल ने यह राहत दी है कि पुराने वर्जन वाले यूजर्स ब्राउजर के जरिये अपने जीमेल अकाउंट को ऐक्सेस कर सकेंगे. ऑनलाइन टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट 9to5Google ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो किसी यूजर को गूगल द्वारा भेजे गए ईमेल का है.

Also Read: Google New Feature: सर्च रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी देगा गूगल, आपको होगा यह फायदा

इसमें भी बताया गया है कि 27 सितंबर से, एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन वाले यूजर्स किसी भी गूगल ऐप में साइन-इन करने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें username या password error दिखाई देगा. इस मेल के जरिये यूजर्स को कहा गया है कि वे अपने फोन को अपग्रेड करें.

यह ईमेल उन यूजर्स के लिए एक चेतावनी संकेत के रूप में देखा जा सकता है, जो अब भी पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट करने या फोन स्विच करने का आग्रह किया जा रहा है. इसलिए एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन वाले यूजर्स 27 सितंबर से पहले ही नया फोन तलाश लें.

Also Read: Google Chrome यूजर्स जल्द अपडेट करें ब्राउजर, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Next Article

Exit mobile version