Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी

अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित होने वाली है. बता दें हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमे पाया गया कि कई मोबाइल ऍप्लिकेशन्स को ट्रोजन वायरस ने इन्फेक्ट कर दिया है.

By Vyshnav Chandran | September 21, 2022 9:18 AM
undefined
Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी 7

Mobile Banking Alert : अगर आप भी मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरुरी है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमे पाया गया कि कई ऐप्स को SOVA नाम के ट्रोजन वायरस ने इन्फेक्ट कर दिया है. यह वायरस छुप कर आपके स्मार्टफोन से जानकारियां चोरी कर सकता है और इसे स्मार्टफोन से अनइंस्टॉल करना भी आसान नहीं है.

Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी 8

CERT-In ने जारी किये निर्देश: इस वायरस की जानकारी देते हुए इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने बताया कि भारतीय बैंक के ग्राहकों को नये SOVA एंड्रॉयड ट्रोजन के जरिये निशाना बनाया जा रहा है. इसमें मोबाइल बैंकिंग को टारगेट किया जा रहा है. इस वायरस का पहला वर्जन साल 2021 के सितम्बर महीने में अंडरग्राउंड मार्केट में बिक्री के लिए मुहैया कराया गया था.

Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी 9

किस तरह काम करता है ये वायरस: यह वायरस स्मार्टफोन में छुपकर आपके स्मार्टफोन से लॉगिंग के माध्यम से नाम और पासवर्ड, कुकीज चोरी करता है और ऐप को प्रभावित करने की भी क्षमता रखता है.

Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी 10

इन देशों को बनाया गया है टारगेट: SOVA ट्रोजन वायरस ने कई देशों को अपना निशाना बनाया है. पहले यह वायरस अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे देशों को अपना निशाना बना रहा था. लेकिन, अब इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है.

Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी 11

इस तरह करता है अटैक: यह मोबाइल वायरस स्मार्टफोन में घुसने के लिए फेक एंड्रॉइड ऐप्स का सहारा लेता है. यह फेक ऐप्स दिखने में बिलकुल असली ऐप्स की तरह लगते हैं.

Alert : मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी 12

इस तरह सुरक्षित रखें अपना Android स्मार्टफोन: इस वायरस से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. इस वायरस से बचने के लिए ध्यान में रखे कि आप किसी भी ऐप को ऑफिशियल साइट या फिर प्लेस्टोर से ही डाउनलोड करें. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उस ऐप को किसके द्वारा प्लेस्टोर पर अपलोड किया गया है उसकी जांच जरूर कर लें. किसी भी अनजाने लिंक और SMS पर क्लिक न करें. समय-समय पर अपना स्मार्टफोन अपडेट करें.

Exit mobile version