14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joker Is Back: एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये 15 ऐप्स

Joker Malware ने पिछले साल कई ऐप्स को टारगेट करने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स काे खतरे में डाल दिया था. कैस्परस्की ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर शक्तिशाली जोकर मैलवेयर की वापसी के बारे में अलर्ट किया है.

Joker Malware is Back: जोकर मालवेयर लौट आया है. साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की (Kaspersky cyber security) के एनालिस्ट, तात्याना शिशकोवा ने ट्विटर के जरिये एंड्रॉयड फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर शक्तिशाली जोकर मैलवेयर की वापसी के बारे में अलर्ट किया है.

शिशकोवा ने पाया कि जोकर मैलवेयर ने 15 एंड्रॉयड ऐप्स को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि जोकर मालवेयर ने पिछले साल कई ऐप्स को टारगेट करने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स काे खतरे में डाल दिया था. इसके बाद यूजर्स की सुरक्षा के लिए गूगल ने अपने यूजर्स को इसके प्रति अलर्ट करते हुए संदिग्ध ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था.

Also Read: Google Play Store पर हजारों खतरनाक ऐप्स मौजूद, जानें इनसे बचने के Tips
Joker Malware क्या है?

जोकर मालवेयर गूगल प्लेस्टोर पर लोकप्रिय ऐप्स को संक्रमित कर देता है और ऐप्स डाउनलोड होने पर यूजर्स के फोन में एंटर कर जाता है. जोकर मालवेयर अपने कोड में छोटे बदलावों के जरिये प्लेस्टोर की सुरक्षा और जांच को बाइपास कर गूगल प्लेस्टोर पर अपना रास्ता बना लेने में सक्षम है. पहली बार 2017 में पाया गया था मालवेयर काफी जिद्दी है और गूगल प्लेस्टोर में बार-बार अपनी जगह बना लेता है.

Joker Malware कैसे काम करता है?

जोकर मालवेयर यूजर्स की जानकारी के बिना बैकग्राउंड में ऑनलाइन सेवाओं की सदस्यता लेकर चुपके से उनके पैसे चुरा लेता है. यह स्वचालित रूप से ऑनलाइन विज्ञापनों पर क्लिक करने में सक्षम है और यहां तक ​​कि एसएमएस (SMS) से ओटीपी (OTP) को पेमेंट ऐक्सेप्ट करने के लिए भी ऐक्सेस कर सकता है. ऐसे में यूजर्स को यह भी पता नहीं चल पाता है कि उसने बैंक डीटेल्स चेक किये बिना कोई ऑनलाइन सर्विस सब्सक्राइब की है.

Also Read: Google CEO सुंदर पिचाई को क्रिप्टोकरेंसी में इंटरेस्ट है? जानें जवाब
Android Phone से तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स

  • Super-Click VPN

  • Easy PDF Scanner

  • Volume Booster Louder Sound Equalizer

  • Battery Charging Animation Bubble Effects

  • Now QRCode Scan

  • Smart TV Remote

  • Halloween Coloring

  • Volume Boosting Hearing Aid

  • Classic Emoji Keyboard

  • Flashlight Flash Alert on Call

  • Super Hero-Effect

  • EmojiOne Keyboard

  • Dazzling Keyboard

  • Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor

  • Battery Charging Animation Wallpaper

Also Read: Smartphone के जरिये TV पर इंस्टॉल करें Apps, नया फीचर टेस्ट कर रहा Google

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें