Loading election data...

AliBaba के मालिक की Twitter पर एंट्री, Coronavirus को लेकर किया यह खास Tweet

Jack Ma Twitter: ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर और एशिया के सबसे अमीर शख्स जैक मा हाल ही में ट्विटर पर आये और उनका पहला ट्वीट कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका को टेस्ट किट और फेस मास्क दान करने को लेकर था.

By Rajeev Kumar | March 17, 2020 5:13 PM

Jack Ma on Twitter: ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर और एशिया के सबसे अमीर शख्स जैक मा हाल ही में ट्विटर पर आये और उनका पहला ट्वीट कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका को टेस्ट किट और फेस मास्क दान करने को लेकर था.

उन्होंने टेस्ट किट और फेस मास्क के बक्से के साथ चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस विमान की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, अमेरिका में हमारे दोस्तों को शुभकामनाएं. चीन और अमेरिका की आपसी प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है.

इस बीच चीन से फैले कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे अमेरिका के लिए इस एशियाई देश से भी मदद भेजी जा रही है. अलीबाबा कंपनी के फाउंडर जैक मा ने शंघाई एयरपोर्ट की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मास्क और कोरोना वायरस टेस्ट किट शंघाई से अमेरिका के लिए भेजा जा रहा है. अमेरिका के हमारे दोस्तों के लिए शुभकामनाएं. इसके साथ जैक मा ने ‘नमस्कार’ की इमोजी भी लगायी है.

आपको बताते चलें कि जैक मा ने अपने नये बनाये ट्विटर अकाउंट में खुद को टीचर, फिलैंथ्रोपिस्ट, आंत्रप्रेन्योर और अलीबाबा ग्रुप का संस्थापक बताया है. जैक मा का ट्विटर पर स्वागत करते हुए ट्विटर के सीईओ जैक दोर्जे ने उनकी पोस्ट को रीट्वीट किया. फिलहाल ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक जैक मा एशिया के अमीरों में पहले स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version