Ducati Panigale V2 की शुरू हुई बुकिंग, जानें कितने रुपये में बुक कर सकते हैं यह बाइक

Ducati 2020 Panigale V2 Ducati Panigale V2 booking start, Ducati Panigale V2 booking amount, Ducati Panigale V2 price, Ducati Panigale V2 specs, Ducati Panigale V2: लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाती ने अपनी नयी पैनिगेल वी2 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पैनिगेल वी2 बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है. ग्राहक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में एक लाख रुपये का शुरुआती भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 10:00 PM

Ducati Panigale V2, Booking, Price, Specs: लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाती (Ducati) ने अपनी नयी पैनिगेल वी2 (2020 Panigale V2) की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पैनिगेल वी2 (Ducati Panigale V2) बीएस-6 उत्सर्जन मानकों (BS6 Emission Standard) के अनुरूप है. ग्राहक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में एक लाख रुपये का शुरुआती भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि इस मोटरसाइकिल को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा (Ducati Panigale V2). विस्तृत जानकारी तभी दी जाएगी. कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्र ने कहा कि नयी पैनिगेल वी2 (Panigale V2) एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है.

Also Read: Cheapest BS6 Bikes: 49000 रुपये की इस Hero बाइक पर मिल रहा है 7000 रुपये का डिस्काउंट

लॉकडाउन से टल गई थी कई बाइक्स की लॉन्चिंग

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से लागू किये गए लॉकडाउन के चलते कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियों ने मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग को टाल दिया था. अब जब लॉकडाउन खुल चुका है और कंपनियों ने कामकाज को शुरू कर दिया है.

ऐसे में Harley Davidson, Triumph Motorcycles और BMW Motorrad अपने नये मॉडल्स को बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. वहीं अब दुकाती ने भी लॉन्चिंग से पहले पैनिगेल वी2 की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version