18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 Tucson SUV: ज्यादा दमदार लुक और फीचर्स के साथ आयी Hyundai की प्रीमियम SUV

hyundai tucson 2022 look, design, interior, exterior, features: नयी ह्युंडई टुसो को थर्ड जेनरेशन के कॉम्पैक्ट प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिससे इसमें बेस्ट चेसिस स्ट्रेंथ और सुपीरियर सेफ्टी मिलती है. इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है.

All New Hyundai Tucson: ह्युंडई मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ऑल न्यू ह्यूंदै टुसो को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है, जो प्रीमियम लुक के साथ ही ढेर सारे लेटेस्ट और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है. कंपनी ने टुसो को आइकॉनिक डिजाइन, प्रीमियम कंफर्ट, नेक्स्ट लेवल सेफ्टी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है.

ऑल न्यू ह्युंडई टुसो का लंबे समय से इंतजार था और अब यह जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. इसके अलावा यह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के हाई-एंड वेरिएंट को भी चुनौती देगी. इस एसयूवी को 4 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि फेस्टिव सीजन में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

Also Read: Hyundai Creta Facelift के लुक और फीचर्स से उठा पर्दा, जानें क्या है खास

नयी ह्युंडई टुसो को थर्ड जेनरेशन के कॉम्पैक्ट प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिससे इसमें बेस्ट चेसिस स्ट्रेंथ और सुपीरियर सेफ्टी मिलती है. इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है. यह इस ऑटोमेटेड सेंसिग टेक्नोलॉजी से सड़क पर चलती किसी कार, पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वालों को पता लगा लेती है. ऑल न्यू ह्युंडई टुसो एसयूवी फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और सेफ एक्जिट वार्निंग जैसे सेफ्टी फंक्शंस से लैस है.

All-New Hyundai Tucson को 29 फर्स्ट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ उतारा गया है. इसमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 स्पीकर सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एचजी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गए हैं. नयी ह्युंडई टुसो में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नया Nu 2.0 पेट्रोल इंजन और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला नया R 2.0 डीजल इंजन है. इसके साथ ही, इसमें मल्टी टेरेन मोड्स (स्नो, मड, सैंड) के साथ HTRAC ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है, जो ड्राइविंग का जबरदस्त एक्सपीरिएंस देगी.

ह्युंडई मोटर इंडिया की एसयूवी टुसो का नया एडिशन छह और आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आयी है. चौथी जेनरेशन का यह एडिशन पेट्रोल और डीजल, दोनों फ्यूल ऑप्शंस में उपलब्ध है. ह्युंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि प्रीमियम एसयूवी खंड के साथ इस मॉडल को लाने का यह उचित समय है. टुसो, 2021 में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाला वाहन रही. दुनियाभर में इसके ग्राहकों की संख्या 70 लाख से अधिक हो चुकी है. कंपनी ने पिछले साल वैश्विक स्तर पर इस एसयूवी की 4.85 लाख इकाइयां बेची थीं. इस मॉडल को कंपनी के 125 शहरों में फैले 246 ‘सिग्नेचर’ केंद्रों के जरिये बेचा जाएगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue कौन सी है बेहतर, जानें हर एक बात डीटेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें