Metaverse Marriage: भारत की पहली मेटावर्स शादी कब, कैसे और कहां होगी? जानिए
India's First Metaverse Marriage: दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी की इस शादी में अनगिनत संख्या में मेहमान शामिल हो सकेंगे. इसे लेकर दिनेश की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट करके सूचना दी गई है.
India’s First Metaverse Marriage: कोरोना संकट को देखते हुए लोग अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने लगे हैं. सरकार की तरफ से भी शादी जैसे भीड़भाड़ वाले समारोह पर या तो प्रतिबंध लगाया जा रहा है या शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी जा रही है. लेकिन वर्चुअल दुनिया में इसका भी हल निकाल लिया गया है.
हैरी पॉटर वाले हॉगवर्ट्स की थीमदरअसल, पिछले साल एक अमेरिकी जोड़े ने मेटावर्स में शादी रचायी थी और अब एक भारतीय जोड़ा भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनने जा रहा है. इस भारतीय जोड़े की योजना अपनी शादी का रिसेप्शन मेटावर्स में करने की है और उसने इस इवेंट के लिए हैरी पॉटर के जादुई स्कूल हॉगवर्ट्स की थीम चुनी है.
तमिलनाडु का यह कपल भारत की पहली मेटावर्स शादी रचाने जा रहा है. दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी की इस शादी में अनगिनत संख्या में मेहमान शामिल हो सकेंगे. इसे लेकर दिनेश की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट करके सूचना दी गई है. यह मेटावर्स शादी आनेवाली 6 फरवरी को होगी.
I feel so proud and blessed that I have seen and taken advantage of many great opportunities in this world before millions of people have seen them, Beginning of something big! India’s first #metaverse marriage in Polygon blockchain collaborated with TardiVerse Metaverse startup. pic.twitter.com/jTivLSwjV4
— Dinesh Kshatriyan 💜 (@kshatriyan2811) January 11, 2022
मेटावर्स तकनीक में ऑग्मेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और वीडियो टूल का एक साथ इस्तेमाल होता है. यह एक डिजिटल स्पेस है, जिसमें लोग एक दूसरे के साथ डिजिटली कनेक्ट होते हैं. यूजर इसमें इंटरनेट के जरिये अपने जैसा दिखने वाला अवतार शादी में भेज सकता है और इसे कंट्रोल भी कर सकता है.
Also Read: Jio Plan: 2.5GB डेली डेटा और सालभर की वैलिडिटी वाला जियो रीचार्ज ऐसे पड़ेगा सस्ता मेहमान दे सकेंगे क्रिप्टोकरेंसी में गिफ्टवर्चुअल रिसेप्शन में आनेवाले मेहमानों के पास अपने अवतार के लिए भारतीय ट्रेडिशनल और वेस्टर्न कपड़ों में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन होगा. वर्चुअल रिसेप्शन में आनेवाले मेहमान डिजिटल तरीके से गिफ्ट्स भी दे पाएंगे. उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का विकल्प मिलेगा.
मेटावर्स में शादी का ऐसे आया आइडियाआईआईटी मद्रास में एक प्रोजेक्ट असोसिएट दिनेश क्रिप्टो और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में काम कर चुके हैं और एक साल से एथेरियम माइनिंग कर रहे हैं, जो क्रिप्टोकरेंसी का एक रूप है. चूंकि ब्लॉकचेन मेटावर्स की बुनियादी तकनीक है, दिनेश इस ट्रेंड को आगे ले जाना चाहते हैं. वर्चुअल दुनिया में हो रहे बदलावों को देखते हुए उन्हें मेटावर्स में रिसेप्शन इवेंट रखने का आइडिया आया और उन्होंने इसपर काम शुरू किया.
मेटावर्स शादी का होस्ट कौन होगा?तमिलनाडु के दिनेश एसपी और जनगनंदिनी रामास्वामी अगले महीने के पहले रविवार को शिवलिंगपुरम गांव में शादी करेंगे. इसके बाद वे रिसेप्शन को वर्चुअली होस्ट करेंगे. दूल्हे दिनेश का यह आइडिया दुल्हन जनगनंदिनी को भी काफी पसंद आया. यह देश की पहली मेटावर्स शादी होगी. इसमें मेहमान वर्चुअली हिस्सा ले सकेंगे. भारत की पहली मेटावर्स शादी को पॉलीगॉन ब्लॉकचेन और TardiVerse मेटावर्स स्टार्टअप मिलकर होस्ट करेंगे.