ChatGPT डेवलप करनेवाले सैन फ्रांसिस्को स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्च लैब OpenAI लोगों को 20,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) कमाने का मौका दे रहा है. फर्म के सह-संस्थापक फर्म सैम ऑल्टमैन ने ‘बग बाउंटी प्रोग्राम’ की घोषणा की है. इसके तहत इसके सिस्टम में कमजोरियों का पता लगाने और रिपोर्ट करनेवाले लोगों को 20,000 अमेरिकी डॉलर तक का कैश प्राइज मिलेगा.
OpenAI ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पर इस इनीशिएटिव का ऐलान किया. फर्म ने कहा है कि वे अपने एआई सिस्टम की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए रिसर्च और इंजीनियरिंग में बड़ा निवेश करते हैं. फर्म ने आगे लिखा है कि जैसा कि किसी भी जटिल तकनीक के साथ होता है, हम समझते हैं कि कमजोरियां और खामियां उभर सकती हैं. ऐसे में चूंकि पारदर्शिता और सहयोग इस वास्तविकता को संबोधित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हम वैश्विक समुदाय को हमारे सिस्टम में कमजोरियों की पहचान करने और उन्हें दूर करने में मदद करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
Also Read: Google vs ChatGPT: सर्च इंजन को AI से जोड़कर चैटजीपीटी को टक्कर दे पाएगा गूगल?OpenAI ने सिक्योरिटी रिसर्चर्स, एथिकल हैकर्स और तकनीक के प्रति उत्साही लोगों के वैश्विक समुदाय को अपने इस खास प्रोग्राम के लिए इनवाइट किया है. हालांकि, यह सबके लिए खुला है. OpenAI ने बताया है कि उसने इनाम प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए, Bugcrowd के साथ सहयोग किया है, जो एक प्रमुख बग बाउंटी प्लैटफॉर्म है.
We're launching the OpenAI Bug Bounty Program — earn cash awards for finding & responsibly reporting security vulnerabilities. https://t.co/p1I3ONzFJK
— OpenAI (@OpenAI) April 11, 2023