Allu Arjun New Car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने?

Allu Arjun के पास Rolls-Royce Cullinan, Hummer H2, Range Rover Vogue, Jaguar XJL, Volvo XC90 T8 Excellence जैसी कारें मौजूद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:40 PM
undefined
Allu arjun new car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने? 7

Allu Arjun Car & Bike Collection: अपनी मूवी ‘पुष्पा : द राइज’ (Pushpa: The Rise) से बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा करनेवाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक्टिंग के साथ लग्जरी कारों का भी शौक है.

Allu arjun new car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने? 8

Allu Arjun New Car: हाल ही में एक्टर ने एक रॉल्स रॉयस कलिनन एसयूवी (Rolls Royce Cullinan SUV) कार खरीदी है. इस कार में सवार होकर एक्टर ताज कृष्णा होटल में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

Allu arjun new car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने? 9

Allu Arjun Rolls Royce Car: वायरल तस्वीरों में अल्लू अर्जुन व्हाइट कलर की शानदार रॉल्स रॉयस कलिनन एसयूवी कार के साथ नजर आ रहे हैं. एक्टर ने ब्लैक सूट पहना हुआ है और कार के सामने पोज दे रहे हैं. फैंस इस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Allu arjun new car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने? 10

Rolls Royce Specs: रॉल्स रॉयस कलिनन की गिनती दुनिया की सबसे शानदार कारों में की जाती है. यह कार अपने शानदार केबिन, फीचर्स और आराम के लिए काफी लोकप्रिय है. अल्लू अर्जुन के अलावा यह कार अजय देवगन, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और मुकेश अंबानी के पास भी है.

Allu arjun new car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने? 11

Rolls Royce Engine: रॉल्स रॉयस कलिनन 6.75 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 571 बीएचपी की अधिकतम पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कलिनन को 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचा सकता है.

Allu arjun new car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नयी गाड़ी देखी आपने? 12

Allu Arjun Car Collection: अल्लू अर्जुन के कार कलेक्शन (Allu Arjun Car Collection) की बात करें, तो ‘पुष्पा’ को लग्जरी कारों का बड़ा शौक है. उनके पास हमर एच2 (Hummer H2), रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue), जगुआर एक्सजेएल (Jaguar XJL), वॉल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस (Volvo XC90 T8) जैसी कारें मौजूद हैं. इसके अलावा, अल्लू अर्जुन एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं.

Exit mobile version