VIRAL: नौकरी पाने के लिए बंदे ने लगाया ऐसा दिमाग, बायोडेटा भेजने का तरीका जानकर फैन बन जाएंगे

आज हम आपको बेंगलुरु के Aman Khandelwal के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बिलकुल ही अलग अंदाज से नौकरी पाने के लिए कंपनियों के सामने अपना बायोडेटा पेश किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 2:10 PM

Viral On Social Media: कोरोना महामारी आने के बाद देश में बेरोजगारी दर काफी बढ़ गयी है. लोग नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इसी बीच बेंगलुरु के लड़के की खबर आ रही है जिसने नौकरी पाने के लिए अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल कर डाला. आज हम आपको बेंगलुरु के Aman Khandelwal के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बिलकुल ही अलग अंदाज से नौकरी पाने के लिए कंपनियों के सामने अपना बायोडेटा पेश किया. आज हम आपको ऐसे किस्से के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आपने कभी न सुना होगा न देखा होगा.

इस तरह पहुंचाया अपना बायोडेटा

बेंगलुरु के Aman Khandelwal ने नौकरी पाने के लिए बिलकुल अतरंगी तरीका आजमाया. उन्होंने सबसे पहले Zomato के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के कपड़े पहने. उसके बाद उन्होंने अपने हाथ में पेस्ट्री का एक डब्बा लिया. उसमे 2 पेस्ट्री डाले और पेस्ट्री के साथ अपना बायोडेटा रखा. बाद में उन्होंने हर ऑफिस के हेड तक उस डब्बे को डिलीवर किया. Aman के तरफ से उठाया गया यह कदम काफी अनोखा है. आपको बात दें Aman ने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमे पेहली तस्वीर में उन्होंने Zomato के कपड़े पहने हैं और दूसरी में एक पेस्ट्री बॉक्स है जिसमे 2 पेस्ट्री रखा हुआ है. Aman ने हर स्टार्टअप कंपनी को अपना बायोडेटा भेजा.

Also Read: VIRAL: कार की नंबर प्लेट पर 4141 को कुछ ऐसा बना दिया, पुलिस ने ट्वीट किया- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा पेस्ट्री बॉक्स में Aman ने क्या लिखा?

पेस्ट्री बॉक्स के ऊपरी हिस्से में एक नोट चिपकाया गया था. उस नोट में Aman ने लिखा- ज्यादातर रिज्यूमे कूड़ेदान में चले जाते हैं लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा. आपको बता दें Aman मैनेजमेंट ट्रेनी हैं और फिलहाल अपने लिए नौकरी की तलाश में है.

Viral: नौकरी पाने के लिए बंदे ने लगाया ऐसा दिमाग, बायोडेटा भेजने का तरीका जानकर फैन बन जाएंगे 2
Zomato को पसंद नहीं आया आईडिया

Zomato को Aman का यह आईडिया कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया. Zomato Aman के तरफ से नौकरी पाने के लिए उठाये गए इस कदम से काफी नाखुश थे. Zomato ने Aman को ट्वीट के जरिये बताया कि आपक विचार तो काफी अच्छा था लेकिन, आपका तरीका काफी गलत था.

लोगों की तरफ से आया मिला-जुला रेस्पॉन्स

Aman के तरफ से उठाये गए इस कदम पर लोगों के अलग अलग रेस्पॉन्स देखे गए. किसी यूजर ने इसकी तारीफ की, तो किसी ने सुरक्षा के नजरिये से इसे खतरनाक बताया.

Aman को मिला इस कंपनी से ऑफर

जैसे ही यह खबर ट्विटर पर फैली, इंदौर के डिजिटल गुरुकुल मेटावर्सिटी नाम के एक डिजिटल मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन ने Aman को अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम डिजिटल स्टार्टअप से जुड़ने का ऑफर दिया.

Also Read: Monsoon Wedding! झमाझम बारिश के बीच ऐसे निकली दूल्हे की बारात, देखें Viral Video

Next Article

Exit mobile version