Amazon Mango Sale: अल्‍फांसो से लेकर तोतापरी तक, कोई भी आम यहां करें ऑर्डर, 3 घंटे में पहुंच जाएगा घर पर

अच्छी क्वालिटी के आम खरीदने के लिए आपको कई बाजारों में जाना पड़ता है, लेकिन अब यह आम ऑनलाइन खरीदा जा रहा है. जी हां, Amazon Fresh ने Mango Fiesta की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 6:02 AM

Amazon Fresh Mango Fiesta: गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आम की डिमांड बढ़ जाती है. बाजार तरह-तरह के आमों की वेरायटी से अटे पड़े रहते हैं. अच्छी क्वालिटी के आम खरीदने के लिए आपको कई बाजारों में जाना पड़ता है, लेकिन अब यह आम ऑनलाइन खरीदा जा रहा है. जी हां, Amazon Fresh ने Mango Fiesta की घोषणा की है. इसमें वीकेंड पर डील्स दी जाएगी और यह सेल मई 2022 तक चलेगी. कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार इसमें कस्टमर्स के पास हाई-क्वालिटी और फ्रेश आम खरीदने का मौका रहेगा.

कौन-कौन से आम मिलेंगे?

अमेजन फ्रेश के मैंगो फिएस्टा के दौरान कस्टमर्स Sindhura, Safeda, Banganpally, Badami, Totapari, Alphonso और दूसरे आम की वेरायटी खरीद सकते हैं. Amazon Fresh रीजनल आम की वेरायटी जैसे Karnataka Alphonso, Raspuri और Kalapad को बेंगलुरु में उपलब्ध करायेगा. वहीं, कोलकाता के कस्टमर्स Gulabkhas और Perculman आम को खरीद सकते हैं. कस्मटर्स अमेजन के कलेक्शन सेंटर से Devghad Alphonso, Organic Alphonso, Ratnagiri Alphonso और प्रीमियम केसर जैसे आमों की वेरायटी खरीद सकते हैं. इसमें कस्मटर्स को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Mango Fiesta के दौरान कस्टमर्स 10 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट बैंक ऑफर, कैशबैक और रिवॉर्ड्स ले सकते हैं.

Also Read: TATA NEU सुपर ऐप पर दूसरी कंपनियों के भी ब्रांड होंगे उपलब्ध, टाटा के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कही यह बात
घर बैठे आम मंगवाएं

बेंगलुरु, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, अहमदाबाद, मैसूर, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, कोलकाता और चंडीगढ़ सहित टॉप 15+ शहरों में ग्राहक हाई-क्वालिटी फ्रेश आम खरीद सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इन शहरों में यूजर्स को 2 से 3 घंटे में आम घर तक पहुंचा दिया जाएगा. यह सर्विस सुबह 6 बजे से आधी रात तक उपलब्ध रहेगी. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे ही आम मंगवाना चाहते हैं तो आप अमेजन फ्रेश से इसे खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version