10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Great Freedom Festival: सैमसंग, रेडमी से लेकर iPhone के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट सिर्फ आज तक के लिए

Amazon Great Freedom Festival 2021: कोई नया स्मार्टफोन खरीदना के प्लान कर रहे हैं तोयह समय आपके लिए सबसे अच्छा है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon का Great Freedom Festival 2021 सेल चल रहा है. जहां स्मार्टफोन पर बम्पर ऑफर दिया जा रहा है.

Amazon Great Freedom Festival 2021: यदि स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो अमेजन के ग्रेट फ्रीडम फेस्टीवल 2021 सेल से Apple iPhone 11, iQOO Z3 5G, OnePlus Nord 2 5G, Redmi Note 10S, Samsung Galaxy M31s, Samsung Galaxy M32 और Tecno POVA 2 पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं.

आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन को आप आसान EMI पर ऑडर कर सकते हैं. बेहतरीन फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लैस इन मोबाइलों पर SBI क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

यही नहीं अगर आप प्राइम मेंबर्स है तो कई अन्य तरह के लाभ भी उठा सकते हैं. आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन पर 6 माह की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वैरेंटी भी दी जा रही है.

Apple Iphone 11 Price And Specifications

  • डिस्प्ले: Hdr Oled, 6.10 इंच का

  • रेजोल्यूशन: 828×1792 पिक्सल

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 13

  • प्रोसेसर: Apple A13 Bionic SoC

  • रैम: 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज

  • रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल व f/2.4 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा

  • सेल्फी कैमरा: f/2.2 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

  • बैटरी: 3110mAh

  • कलर ऑप्शन: काला, हरा, बैंगनी, लाल, सफेद और पीला

  • अन्य फीचर्स: 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, लाइटनिंग ब्लूटूथ v5.00 और ड्यूल सिम सपोर्ट

  • प्राइस: 50,999 रुपये

iQOO Z3 5G Price And Specifications

  • डिस्प्ले: 6.58 इंच की फुल IPS LCD

  • रेजोल्यूशन: 1080×2408 पिक्सल

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch 11.1

  • प्रोसेसर: ऑक्टा कोर Qualcomm SDM768 Snapdragon 768G प्रोसेसर

  • रैम: अधिकतम 12 जीबी रैम तक और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कार्ड के जरिए 1000 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

  • रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर का 64 मेगापिक्सल पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का दूसरा और f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा

  • सेल्फी कैमरा: f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

  • बैटरी: 6000mAh, जिसे 55W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है

  • कलर ऑप्शन: ब्लैक, साइबर ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध

  • अन्य फीचर्स: इसकी चौड़ाई 75.30 mm, लंबाई 164 mm, थिकनेस 8.50 mm व वजन 185.5 ग्राम है

  • प्राइस: 22,990 रुपये

OnePlus Nord 2 5G Price And Specifications

  • डिस्प्ले: 6.43 इंच की AMOLED, FHD Plus डिस्प्ले

  • रेजोल्यूशन: 2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz है

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11

  • प्रोसेसर: ऑक्टा कोर Qualcomm SDM768 Snapdragon 768G प्रोसेसर

  • रैम: अधिकतम 12 जीबी रैम तक और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कार्ड के जरिए 1000 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

  • रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल का पहला, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल दूसरा कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा मोनो कैमरा

  • सेल्फी कैमरा: 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

  • बैटरी: 4,500 mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ

  • कलर ऑप्शन: ब्लैक, साइबर ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध

  • अन्य फीचर्स: यह मोबाइल 5G, USB-C पोर्ट को सपोर्ट करता है

  • प्राइस: 29,999 रुपये

Redmi Note 10S Price And Specifications

  • डिस्प्ले: 43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

  • रेजोल्यूशन: 1080×2400

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है

  • प्रोसेसर: ऑक्टा कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर

  • रैम: 6GB RAM और 64GB स्टोरेज, जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है

  • रियर कैमरा: f/1.79 अपर्चर का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा, f/2.2 अपर्चर का 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल वाला तीसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल वाला चौथा कैमरा

  • सेल्फी कैमरा: f/2.45 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

  • बैटरी: 5000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ

  • कलर ऑप्शन: ब्लैक, साइबर ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध

  • अन्य फीचर्स: ड्यूल बैंड वाई फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v5, चौड़ाई 74.5 mm, लंबाई 160.46 mm, मोटाई 8.19 mm और वजन 178.8 ग्राम होगी

  • कलर: Aqua Green, Frost White और Shadow Black में उपलब्ध

  • प्राइस: 14,999 रुपये

Samsung Galaxy M31s Price And Specifications

  • डिस्प्ले: 6.50 इंच की डिस्प्ले

  • रेजोल्यूशन: 1080×2400 पिक्सल

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 10 पर काम करता है

  • प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर

  • रैम: 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

  • रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर का पहला 64 मेगापिक्सल पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल वाला चौथा कैमरा

  • सेल्फी कैमरा: f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

  • बैटरी: 6000mAh

  • अन्य फीचर्स: 4G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v 5.00, 3.5mm हैडफोन जैक, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट व अन्य फीचर्स दी गयी है

  • कलर: Mirage Black और Mirage Blue में उपलब्ध है

  • प्राइस: 18,499 रुपये

Also Read: Memory Card में दिख रहा Unable To Read या Error का मैसेज तो फौरन अपनाएं ये टिप्स, बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Samsung Galaxy M32 Price And Specifications

  • डिस्प्ले: 6.50 इंच की डिस्प्ले

  • रेजोल्यूशन: 1080×2400 पिक्सल

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है

  • प्रोसेसर: MediaTek Helio G80 ऑक्टा कोर

  • रैम: 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज

  • रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर का पहला 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर का 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल वाला चौथा कैमरा

  • सेल्फी कैमरा: f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

  • बैटरी: 6000mAh

  • अन्य फीचर्स: 4G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v 5.00, 3.5mm हैडफोन जैक, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट व अन्य फीचर्स दी गयी है

  • कलर: Black और Light Blue कलर में उपलब्ध

  • प्राइस: 13,999 रुपये

Also Read: WhatsApp से कौन कर चुका है आपको Block? कैसे आप करें किसी को ब्लॉक, जानें वॉट्सऐप Tips And Tricks के बारे में

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें