Amazon Great indian Festival Sale में इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, देखें लिस्ट
Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival सेल चल रही है. इस दौरान आपके पास मौका है कई तरह के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर ढेर सारे पैसे बचाने का. चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Amazon Great Indian Festival Sale 2022: इस फेस्टिव सीजन अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं और उसे बिना ज्यादा पैसे खर्च किये बिना खरीदना चाहते हैं तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन Amazon आपको मौका दे रहा है कई तरह के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर ढेर सारे पैसे बचाने का. जानकारी के लिए बता दें यह सेल अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है और अभी Amazon आपको बैंक डिस्काउंट और मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स भी मुहैया करा रहा है.
Samsung Galaxy S22 Ultra
सैमसंग की यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप लेवल की स्मार्टफोन है. सेल के दौरान कंपनी इस स्मार्टफोन पर 24 प्रतिशत की छूट दे रही है. इसके साथ ही अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इसपर अतिरिक्त 12,000 रुपयों की बचत कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 6.8 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 40MP फ्रंट कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Xiaomi 12 Pro
Amazon सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन पर 31 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन पर 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इन सभी ऑफर्स का इस्तेमाल करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Also Read: Xiaomi 12 Pro पर 9 हजार तक बचाने का मौका, ये रहा ऑफर
iQoo Neo 6
iQoo की तरफ से यह एक परफॉरमेंस सीरीज की स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. आप अगर चाहें तो इस फोन के साथ अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर अतिरिक्त 12,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. सेल के दौरान इसकी कीमत 31,999 रुपये रखी गयी है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 870 चिपसेट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं.
Also Read: Galaxy F23 VS Galaxy M33: सैमसंग का कौन-सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट? खुद देखें अंतर
Redmi K50i
Redmi की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत सेल के दौरान 24,999 रुपये रखी गयी है. कंपनी इस स्मार्टफोन पर 16,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. Redmi K50i के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 6.6 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5,080mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं.