Apple और OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स

Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान आप कई प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड्स पर भारी बचत कर सकते हैं. चलिए सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | September 24, 2022 10:58 AM
undefined
Apple और oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स 7

Amazon Great Indian Festival Sale 2022: Amazon पर साल इस समय साल की सबसे बड़ी सेल चल रही है. इस सेल के दौरान आपके पार मौका है कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी बचत करने का. बात दें अभी अगर आप Amazon से Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन्स खरीदते हैं तो उसपर भारी बचत कर सकेंगे.

Apple और oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स 8

Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये है लेकिन अमेजन सेल के दौरान इसे महज 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में आप कुल 11 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.

Apple और oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स 9

Apple iPhone 12: iPhone 12 की कीमत 70,900 रुपये है लेकिन इस स्मार्टफोन को फिलहाल 42,999 रुपये में ही बेचा जा रहा है. बता दें अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए SBI कार्ड का इस्तेमाल करते ही तो iPhone 12 पर अतिरिक्त 3000 रुपये की बचत कर सकेंगे. ऑफर्स का इस्तेमाल कर आप iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को 39,999 रुपये और 128GB वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Apple और oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स 10

Xiaomi 11 Lite NE 5G: इस स्मार्टफोन की कीमत 31,999 रुपये है. लेकिन, अमेजन सेल के दौरान इसे 25 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है. सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन पर आप कुल 8000 रुपयों की बचत कर सकते हैं.

Apple और oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स 11

Realme Narzo 50A Prime: इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपये है लेकिन सेल के दौरान आपके पास मौका है इस स्मार्टफोन को महज 8,499 रुपये में ही खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में कुल 5000 रुपये की बचत की जा सकेगी.

Apple और oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर होगी भारी बचत, यहां मिल रहे कमाल के ऑफर्स 12

OnePlus 10 Pro 5G: इस स्मार्टफोन की कीमत 71,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को महज 66,999 रुपये में ही खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर अतिरिक्त 4,750 रुपयों की बचत कर सकेंगे. इन ऑफर्स के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 62,249 रुपये हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version