Amazon पर अब बोलकर करें शॉपिंग, लॉन्च हुआ Speak to Shop फीचर

Amazon Speak to Shop feature launch: टॉप ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी शॉपिंग ऐप में स्पीक-टू-शॉप फीचर जोड़ा है.

By Rajeev Kumar | March 14, 2020 1:14 PM
an image

Amazon Speak to Shop feature launch: टॉप ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी शॉपिंग ऐप में स्पीक-टू-शॉप फीचर जोड़ा है.

कंपनी ने इस नये फीचर के बारे में एलान करते हुए कहा कि इस वॉयस कमांड फीचर की जरिये यूजर न सिर्फ अलग-अलग प्रोडक्ट देख सकेंगे, बल्कि मनपसंद प्रोडक्ट को कार्ट लिस्ट में भी जोड़ सकेंगे.

कंपनी ने यह अपडेट भारत के एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया गया है.Amazon India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नये फीचर की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया है.

इसमें बताया गया है कि अब यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं.

इतना ही नहीं, प्रोडक्ट को ​सिलेक्ट करने के साथ ही अपना ऑर्डर स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.यह फीचर शॉपिंग के अनुभव को बेहद खास बनाने वाला है.

बताते चलें कि फिलहाल यह वॉयस कमांड केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे हिंदी भाषा में भी उपलब्ध करा सकती है.

एंड्रायड फोन यूजर्स अपने फोन में Amazon India ऐप ओपन करने पर आपको वॉयस कमांड फीचर दिखेगा.

Exit mobile version