11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RakshaBandhan 2020: राखी पर घर लायें खुशियां, Amazon Rakhi Store पर सबके लिए कुछ न कुछ

Amazon App Store, Amazon Prime, Online Shopping, Rakhi festival, Rakhi store, Prime Day sale, prime day 2020, Prime Day, amazon prime day, Amazon India, Amazon august sale, Amazon august prime day sale: Amazon.in ने आगामी रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए Rakhi Store को लॉन्‍च किया है. अमेजन इस स्‍टोर पर राखी, फैशन, ब्‍यूटी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, होम डेकोर, किचन एप्‍लाइसेंस, एक्‍सेसरीज, गिफ्ट कार्ड और अन्‍य प्रोडक्ट्स पेश करता है.

Amazon App Store, Rakhi festival, Online Shopping: Amazon.in ने आगामी रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए Rakhi Store को लॉन्‍च किया है. अमेजन इस स्‍टोर पर राखी, फैशन, ब्‍यूटी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, होम डेकोर, किचन एप्‍लाइसेंस, एक्‍सेसरीज, गिफ्ट कार्ड और अन्‍य प्रोडक्ट्स पेश करता है.

Amazon.in के ‘राखी स्‍टोर’ पर यूजर्स को घर पर ही उनकी जरूरतों के हिसाब से हजारों प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस स्टोर को त्‍योहार की तैयारियों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

हैम्‍पर्स और कॉम्‍बो से लेकर पारंपरिक और डिजाइनर राखी, राखी गिफ्ट कार्ड, एसेसरीज, अपैरल, हैंडबैग्‍स, वॉचेस, कैमरा, स्‍मार्टफोन, म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट्स, फुटवियर, टॉयज और बोर्ड गेम्‍स, चॉकलेट्स, स्‍वीट्स, मनी ट्रांसफर और अन्‍य शानदार उपहार चुन सकते हैं.

Also Read: Raksha Bandhan 2020: कोरोना ने बदला रक्षाबंधन का रूप, राखी और गिफ्ट भाई-बहन तक पहुंच रहे ऑनलाइन

अमेजन के राखी स्टोर पर कैडबरी, बीबा, बॉम्‍बे शेविंग कंपनी, सैमसंग, फॉसिल, लेनोवो सहित कई और ब्रांड्स के स्‍पेशल राखी हैम्‍पर्स भी उपलब्‍ध कराये गये हैं. Amazon.in के Rakhi Store पर उपलब्‍ध कुछ प्रोडक्ट्स और ऑफर्स पर आइए डालें एक नजर-

अमेजन के राखी स्टोर पर राखियों का बड़ा कलेक्शन है. घर-परिवार के बड़े सदस्यों के लिए यहां सुक्खी रॉयल गोल्ड प्लेटेड ट्रेडिशनल राखी है, तो बच्चों के लिए याया कैफे की रंग बिरंगी राखियां भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, राखी कॉम्‍बो भी यहां मौजूद है. इस हैम्‍पर में एक कॉफी मग, ग्रीटिंग कार्ड और एक खूबसूरत राखी है.

राखी स्टोर पर गिफ्ट के लिए बेस्‍ट गैजेट्स भी उपलब्ध हैं. यहां Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन से लेकर Samsung Galaxy Watch Active 2 स्मार्टवॉच और Fujifilm Instax Square SQ6 Taylor Swift Edition Instant Film Camera तक मिलेगी.

यही नहीं, फैशन के लिए अमेजन राखी स्टोर पर बीबा विमेन्स अनारकली सलवार सूट, पीटर इंग्लैंड मेन्स कॉटन कुर्ता, बॉम्बे शेविंग कंपनी बियर्ड केयर स्टार्टर गिफ्ट किट, हैंडलूम सिल्क ब्लेंड साड़ी सहित ढेरों प्रोडक्ट्स की रेंज में से चुनकर भाई बहन एक दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें