देश के टॉप ऑनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया (Amazon India) ने दुनिया का पहला मिनी टीवी (Amazon miniTV) लॉन्च किया है. मिनीटीवी एक मुफ्त, ऐड सपोर्टेड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो अमेजन शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध है.
Amazon miniTV ने वेब-सीरीज, कॉमेडी शो, टेक न्यूज, फूड, ब्यूटी, फैशन आदि में पेशेवर रूप से कंटेंट बनाया और क्यूरेट किया है. इस सूची में प्रमुख स्टूडियो जैसे – टीवीएफ, पॉकेट एसेस और प्रमुख कॉमेडियन – आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, राउंड 2 हेल, हर्ष बेनीवाल, श्रुति अर्जुन आनंद, एल्विस यादव, प्राजक्ता कोली, स्वैगर शर्मा, आकाश गुप्ता और निशांत तंवर शामिल हैं.
टेक एक्सपर्ट ट्रैकिन टेक, फैशन और सौंदर्य विशेषज्ञों जैसे सेजल कुमार, मालविका शीतलानी, जोविता जॉर्ज, प्रेरणा छाबड़ा और शिवशक्ति व्यूअर्स को लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स और ट्रेंड्स के बारे में जानकारी शेयर करेंगे. खाने के शौकीन कविता किचन, कुक विद निशा और गोबल के कंटेंट का आनंद ले सकते हैं. आने वाले महीनों में मिनीटीवी अपने प्लैटफॉर्म पर कई और नये और एक्सक्लूसिव वीडियो जोड़ेगा.
Also Read: Paytm, Amazon और Mobikwik की यह सर्विस महीने के आखिरी दिनों में नहीं होने देगी पैसों की किल्लत
इस लॉन्च के साथ, अमेजन के पास दो मनोरंजक वीडियो ऑफरिंग्स हैं – मिनीटीवी और प्राइम वीडियो. मिनी टीवी पूरी तरह से मुफ्त है और इसके लिए अलग ऐप की जरूरत नहीं है. प्राइम वीडियो को प्राइम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है और यह पुरस्कार विजेता अमेजन ओरिजिनल, लेटेस्ट फिल्मों और टीवी शो, अंग्रेजी और 9 भारतीय भाषाओं में कलेक्शन ऑफर करता है. दर्शक प्राइम वीडियो को ऐप पर एक्सेस कर सकते हैं या इसे अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
मिनीटीवी के लॉन्च के साथ, Amazon.in शॉपिंग ऐप अब ग्राहकों के लिए एक ही स्थान पर लाखों प्रॉडक्ट्स से शॉपिंग करने, पेमेंट करने और फ्री एंटरटेनिंग वीडियोज देखने की सुविधा प्रदान करता है. एंड्रॉयड फोन के लिए अमेजन शॉपिंग ऐप पर मिनी टीवी का अनुभव लिया जा सकता है. आनेवाले महीनों में मिनी टीवी को आईओएस ऐप और मोबाइल वेब पर भी लाने की योजना है.
Also Read: Andy Jassy कौन हैं, जिन्हें Amazon के CEO का पद सौंप रहे हैं Jeff Bezos ?