घर बैठे एक मिनट के अंदर 10,000 रुपये कमाने का मौका दे रहा अमेजन, …जानें कैसे?
E-commerce company, Amazon Quiz, Daily App Quiz, 10 thousand rupees : अगर आप घर बैठे एक मिनट के अंदर 10 हजार रुपये कमाने चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने डेली ऐप क्विज का नया एडिशन शुरू किया है. इसमें भाग लेकर आप 10 हजार रुपये जीतने का मौका पा सकते हैं.
अगर आप घर बैठे एक मिनट के अंदर 10 हजार रुपये कमाने चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने डेली ऐप क्विज का नया एडिशन शुरू किया है. इसमें भाग लेकर आप 10 हजार रुपये जीतने का मौका पा सकते हैं. यह क्विज अमेजन के मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है.
अमेजन का डेली क्विज सुबह आठ बजे से देर रात 12 बजे तक चलता है. क्विज में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से जुड़े पांच सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों के सही जवाब देकर आप 10 हजार रुपये जीतने का मौका पा सकते हैं.
अमेजन डेली क्विज में पूछे गये सवाल के चार ऑप्शन भी मिलते हैं. आज के क्विज के विजेता का नाम 30 अगस्त को घोषित किया जायेगा. इनमें से लकी ड्रा के जरिये विजेताओं का चुनाव किया जायेगा. लकी विजेता चुने जाने पर आपके अमेजन के अकाउंट में 10 हजार रुपये डाल दिये जायेंगे.
क्या करें?
-
क्विज में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Amazon App डाउनलोड करना होगा.
-
अमेजन ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें. उसके बाद फिर साइन इन करें.
-
अमेजन मोबाइल ऐप पर क्लिक करके होम स्क्रीन के नीचे स्क्रॉल करें. आपको नीचे ‘Amazon Quiz’ का बैनर मिलेगा.
आज पूछे गये क्विज के सवाल
सवाल 1: In which city is India’s first redeveloped railway station with a 5 star hotel located?
जवाब 1: (D) Gandhinagar.
सवाल 2: Which social media platform announced shutting down the fleets feature, eight months after it was launched?
जवाब 2: (C) Twitter.
सवाल 3: Which country recently legally declared themselves as “The Nation State of the Jewish People”?
जवाब 3: (A) Israel.
सवाल 4: Which country defeated this nation, to win its first Olympic medal in hockey in 41 years at the Tokyo Olympics?
जवाब 4: (A) India.
सवाल 5: Which is the only species of this bird that is found north of the Equator?
जवाब 5: (D) Galapagos Penguin.