Loading election data...

Amazon लाया नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम, बस हाथ का इशारा होगा काफी

Amazon One, Biometric Payments, New Tech: अमेजन ने नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है. इस बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम का नाम अमेजन वन रखा गया है. आपको बस अपने हाथ को अमेजन वन स्कैनर के ऊपर लेकर जाना है और उसमें लगे सेंसर्स आपको किसी भी तरह की पेमेंट करने में मदद करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 11:34 PM
an image

Amazon One, Biometric Payments, New Tech: अमेजन ने नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है. इस बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम का नाम अमेजन वन रखा गया है. आपको बस अपने हाथ को अमेजन वन स्कैनर के ऊपर लेकर जाना है और उसमें लगे सेंसर्स आपको किसी भी तरह की पेमेंट करने में मदद करेंगे.

सभी तरह की कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स आपके हाथ को स्कैन कर की जाएंगी. बिलकुल नयी तरह की इस तकनीक के बारे में अमेजन का कहना है कि इस तकनीक को ऑफिस और स्टेडियम में एंट्री करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकेगा.

सिर्फ हथेलियों का इस्तेमाल

अमेजन फिजिकल रिटेल ऐंड टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि यह सिस्टम लोगों के लिए ज्यादा फास्ट, सिक्योर और विश्वसनीय साबित होगा. किसी भी तरह की पेमेंट के लिए Amazon One सिर्फ हथेलियों का इस्तेमाल करता है. एक बार आपका हाथ इसमें रजिस्टर्ड हो गया, तो आप सिर्फ हाथ दिखाकर पेमेंट कर सकेंगे.

Also Read: Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर्स एडवांस्ड फीचर्स और नये लुक में लॉन्च, यहां जानें सारे डीटेल्स

शॉपिंग के लिए कार्ड की भी जरूरत नहीं

अमेजन फिजिकल रिटेल ऐंड टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि अब आपको शॉपिंग करते समय किसी भी तरह के कार्ड को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह सिर्फ हाथ को स्कैन कर आप शॉपिंग कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि अपने इस नये सिस्टम को लेकर वह फिलहाल ग्राहकों से फीडबैक ले रही है, जिसके बाद सिएटल में अमेजन के दो फिजिकल स्टोर्स पर इनका ट्रायल किया जाएगा.

Exit mobile version