Amazon Prime Video पर अब आप 100 लोगों के साथ देख सकेंगे फिल्में, जान लीजिए तरीका
Amazon Prime Video Watch Party: Amazon India ने अमेरिका के बाद अब भारत में भी अपनी Prime Videos में Watch Party फीचर की सुविधा शुरू कर दी है. Amazon ने जुलाई में अमेरिका में Prime Video यूजर्स के लिए Watch Party का फीचर लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे भारत में भी लाने जा रही है. Amazon Prime Video मेंबर्स के लिए ये Watch Party फीचर फ्री है और सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Amazon Prime Video Watch Party: Amazon India ने अमेरिका के बाद अब भारत में भी अपनी Prime Videos में Watch Party फीचर की सुविधा शुरू कर दी है. Amazon ने जुलाई में अमेरिका में Prime Video यूजर्स के लिए Watch Party का फीचर लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे भारत में भी लाने जा रही है. Amazon Prime Video मेंबर्स के लिए ये Watch Party फीचर फ्री है और सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
अमेजन ने भारत में अपने यूजर्स के लिए ‘प्राइम वीडियो वॉच पार्टी’ फीचर जोड़ा है. यह ग्राहकों को परिवार और दोस्तों के साथ अमेजन प्राइम पर वीडियो सामग्री देखने में सक्षम करेगा. भारत में प्राइम वीडियो ग्राहक अब प्राइम वीडियो वॉच पार्टी का आनंद ले सकते हैं. यह डेस्कटॉप पर सामग्री देखने का सामजिक अनुभव होगा, जो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उपलब्ध है. प्राइम वीडियो ग्राहक वॉच पार्टी की मेजबानी करने और इसमें भाग लेने में सक्षम होंगे. वॉच पार्टी में एक साथ 100 लोग जुड़ सकेंगे. अभी यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है. मोबाइल और स्मार्ट टीवी वाले यूजर्स फिलहाल इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
Prime Video Watch Party फीचर ऐसे करें यूज
-
इसके लिए क्रोम या फायरफॉक्स ओपन करके प्राइम वीडियो की वेबसाइट पर विजिट करके अपने अमेजन अकाउंट से लॉग इन करना है. प्राइम मेंबर्स को Watch Party का ऑप्शन मिलेगा.
-
किसी भी फिल्म या सीरीज को सेलेक्ट करने के बाद उसके थंबनेल के नीचे आपको Watch Party का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करनेके बाद आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों (जिसके साथ कंटेंट देखना है) को ऐड कर सकते हैं.
-
दूसरे स्टेप के तौर पर आपको Create Watch Party का ऑप्शन मिलेगा. अब इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, जिसे दोस्तों के साथ शेयर करना होगा.
Also Read: YouTube को ऑनलाइन शॉपिंग हब बनाने की तैयारी में Google, ये है पूरा गेम प्लान