Amazon quiz answers today 20 april 2020: खेलें आज का अमेजन क्विज और जीतें Rs. 50000

Amazon quiz answers today april 20 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

By SumitKumar Verma | April 20, 2020 8:19 AM
an image

Amazon quiz answers today april 20 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आपको Rs. 50000 इनाम के तौर पर दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कल अमेजन ने Apple iPhone XS कैमरा इनाम के तौर पर रखा था.

कैसे खेलें क्विज?

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां से दें प्रतियोगिता के जवाब..
Question 1 : ‘Finding the gaps’ is a part memoir, part self help book written by which personality known for his accurate decision making?

Ans :- Simon Taufel

Question 2 : Whose book ‘The Anarchy’ recounts the remarkable history of the East India Company from its founding in 1599 to 1803?

Ans :- William Dalrymple

Question 3 : More than 70% of this country lies in Asia. Most of its population, its capital, and its largest city are in Europe. Which country is this?

Ans :- Russia

Question 4 : Famous for another role, which leader born on 3rd December was India’s Minister for Food & Agriculture from August 1947- April 1952?

Ans :- Rajendra Prasad

Question 5 : ‘Mind Master: Winning Lessons from a Champion’s Life’ is a book by which famous Indian?

Ans :- Viswanathan Anand

Exit mobile version