Amazon quiz answers today 18 april 2020: यहां से दें अमेजन के सवालों का जवाब और जीतें GoPro Hero 8 कैमरा

Amazon quiz answers today april 18 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

By SumitKumar Verma | April 18, 2020 8:13 AM

Amazon quiz answers today april 18 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आपको GoPro Hero 8 इनाम के तौर पर दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कल अमेजन ने Sony 1000XM3 Headphones इनाम के तौर पर रखा था.

कैसे खेलें क्विज?

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां देखें 17 अप्रैल के प्रतियोगिता के जवाब..
The Painter Prince is a book based on which famous painter born in the month of April, 1848?

Answer: Raja Ravi Varma

2. Which of these was the first Summer Olympics to be cancelled in the 20th century?

Answer: 1916

3. How do we better know the ruler Maharana Sangram Singh Sisodia born on 12th April, 1482 who fought against the Lodhi dynasty?

Answer: Rana Sanga

4. Which of these drugs currently in the news is also sold under the brand name Plaquenil and is used for treatment of malaria?

Answer: Hydroxychloroquine

5. The Unsung Warrior’ is the tagline of which Bollywood movie released in January 2020?

Answer: Tanhaji

Next Article

Exit mobile version