Amazon quiz answers today 24 april 2020: यहां से दें इन पांच सवालों का जवाब और जीतें Apple Watch series 5

Amazon quiz answers today april 24 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

By SumitKumar Verma | April 24, 2020 8:11 AM
an image

Amazon quiz answers today april 24 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. आज अमेजन प्राइज में आपको Apple Watch series 5 इनाम के तौर पर दिया जा रहा है.

कैसे खेलें क्विज?

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां से दें प्रतियोगिता के जवाब..

Question 1:- What was the name of the star-studded COVID-19 benefit concert organised by Global Citizen, streamed online recently?

Answer:- One World: Together at Home

Question 2:- Kombucha is a variety of which drink?

Answer:- Tea

Question 3:- How many pieces make up a Tangram puzzle?

Answer:- 7

Question 4:- Paul McCartney’s handwritten lyrics for which Beatles song was recently sold at an auction for $910,000?

Answer:- Hey Jude

Question 5:- Which folk song, whose name means ‘goodbye beautiful’, was made popular again by the Spanish TV series ‘Money Heist’?

Answer:- Bella Ciao

Exit mobile version