Amazon quiz Contest 13th april: अमेजन आज दे रहा है ये आकर्षक इनाम, यहां से दें इन पांच सवालों के जवाब

Amazon quiz Contest 13 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब...

By SumitKumar Verma | April 13, 2020 8:08 AM
an image

Amazon quiz Contest 13 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब…

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आज आपको Rs 15000 दिया जा रहा है. वहीं रविवार को इनाम के तौर पर अमेजन ने One Plus 7T Pro रखा था.

कैसे खेलें क्विज?
Amazon quiz contest 13th april: अमेजन आज दे रहा है ये आकर्षक इनाम, यहां से दें इन पांच सवालों के जवाब 3

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

Amazon quiz contest 13th april: अमेजन आज दे रहा है ये आकर्षक इनाम, यहां से दें इन पांच सवालों के जवाब 4

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां देखें 13 अप्रैल के प्रतियोगिता के जवाब.. Q1. Which international multi-sport event is meant for sports or disciplines, that are not contested in the Olympic Games?

ans- World Games

Q2. Kamarajar Port is situated on which coast of India?

ans- Coromandel Coast

Q3. The Gateway is a proposed NASA space station in orbit around which space object?

ans- Moon

Q4. Which global institution releases the The Global Economic Prospects – a publication on the state of the world economy?

ans- World Bank

Q5. Which recently launched web series is set in the remote village of Phulera in Uttar Pradesh?

ans-Panchayat

Exit mobile version