22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon quiz Contest 16th april: खेलें आज का क्विज और जीतें Rs. 20000

Amazon quiz Contest 16 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब...

Amazon quiz Contest 16 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब…

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आपको Rs 20000 इनाम के तौर पर दिया जा रहा है.

कैसे खेलें क्विज?
Undefined
Amazon quiz contest 16th april: खेलें आज का क्विज और जीतें rs. 20000 3

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

Undefined
Amazon quiz contest 16th april: खेलें आज का क्विज और जीतें rs. 20000 4

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां देखें 16 अप्रैल के प्रतियोगिता के जवाब.. Question 1. Brendan Cowell is the narrator of a recent Amazon Prime series based on which cricket team?

Answer: Australia

Question 2. Toofan is an upcoming movie based on professional boxing. Which actor is playing the lead role?

Answer: Farhaan Akhtar

Question 3. Celebrated worldwide on April 22, ________ is focused on the environment and was originally conceptualized by Gaylord Nelson of the US. (Fill in the blank)

Answer: Earth Day

Question 4. National Civil Service Day is observed on the day when _____ addressed the probationer Administrative Services Officers in 1947. (Fill in the blank)

Answer: Sardar Vallabhai Patel

Students from which Indian institution recently won a COVID- 19 hackathon challenge organised by Massachusetts Institute of Technology?

Answer: Manipal Institute of Technology

आपको बता दें कि आपके इनाम की घोषणा मई महीने के अंतिम में घोषित की जाएगी. अर्थात 31 मई को क्विज की घोषण की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें