Amazon app quiz April 11, 2020: ऐसे खेलें आज का Contest और जीतें ये आकर्षक इनाम

Amazon quiz Contest 11 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर जीत सकते हैं 50000 रुपये तक के इनाम. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब...

By SumitKumar Verma | April 11, 2020 8:39 AM
an image

Amazon quiz Contest 11 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर जीत सकते हैं 50000 रुपये तक के इनाम. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब…

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आज आपको xbox one s gaming console दिया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को इनाम के तौर पर अमेजन ने Bose 700 Bluetooth Headphones रखा था.

कैसे खेलें क्विज?
Amazon app quiz april 11, 2020: ऐसे खेलें आज का contest और जीतें ये आकर्षक इनाम 4

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

Amazon app quiz april 11, 2020: ऐसे खेलें आज का contest और जीतें ये आकर्षक इनाम 5

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां देखें 11 अप्रैल के प्रतियोगिता के जवाब.. The daughter of Gokuladas and Vrajkunwerba Kapadia born on this date (11 April) in 1869 was the mother to Harilal, Manilal, Ramdas and Devdas. Who was she?

Kasturba Gandhi

Dr. Balram Bhargava is the current Director-General of which Government of India institution?

ICMR

Which group video chatting app, which has recently had a sudden burst of popularity was launched by Life on Air, Inc. in 2016?

Houseparty

Dzongkha is the national and official language of which neighbouring country of India?

Bhutan

Which global institution recently issued ‘Pandemic Bonds’ for the first time to raise money for the COVID-19 crisis?

World Bank

सही जवाब दिया तो इनाम कैसे मिलेगा?
Amazon app quiz april 11, 2020: ऐसे खेलें आज का contest और जीतें ये आकर्षक इनाम 6

अगर क्विज के सारे प्रश्नों का अपने सही जवाब देते हैं तो अमेजन की ओर से आज आपको xbox one s gaming console दिया जा रहा है. इनाम की घोषणा अप्रैल महीने के अंतिम में घोषित की जाएगी. अर्थात 30 अप्रैल को पूरे क्विज की घोषण की जाएगी.

Exit mobile version