14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Mega Home Monsoon Sale: 70% तक सस्ते मिलेंगे AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित दूसरे प्रॉडक्ट्स

Amazon Mega Home Monsoon Sale: घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की प्लानिंग है, तो अमेजन आपके लिए खास मौका लाया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इस मानसून सीजन में मेगा होम मानसून सेल लेकर आयी है. 11 जुलाई तक चलनेवाली इस सेल के दौरान अमेजन होम अप्लायंसेज, किचन अप्लायंसेज, कुकवेयर, डाइनिंग, फर्नीचर, टॉयज पर 70 प्रतिशत तक की छूट, कई आकर्षक ऑफर्स और डील्स का फायदा उठाया जा सकता है. आइए जानें इस सेल से जुड़ी सभी डीटेल्स-

Amazon Mega Home Monsoon Sale: घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की प्लानिंग है, तो अमेजन आपके लिए खास मौका लाया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इस मानसून सीजन में मेगा होम मानसून सेल लेकर आयी है. 11 जुलाई तक चलनेवाली इस सेल के दौरान अमेजन होम अप्लायंसेज, किचन अप्लायंसेज, कुकवेयर, डाइनिंग, फर्नीचर, टॉयज पर 70 प्रतिशत तक की छूट, कई आकर्षक ऑफर्स और डील्स का फायदा उठाया जा सकता है. आइए जानें इस सेल से जुड़ी सभी डीटेल्स-

अमेजन की मेगा होम मॉनसून सेल 11 जुलाई, 2021 तक लाइव रहेगी. ग्राहकों को SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट Upto 1250 रुपये और क्रेडिट कार्ड EMI पर 5000 रुपए तक की मिनिमम ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत Upto 1750 रुपये की तक की छूट मिलेगी. इस सेल में शॉपिंग करनेवाले यूजर्स जिन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं, आइए जानें उनके बारे में.

फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है, वहीं इसकी नो-कॉस्ट EMI 941 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है. इसी के दूसरे टॉप ब्रांड्स जैसे सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, वाई-फाई एनेबल सैमसंग, एलजी की स्मार्ट वाशिंग मशीन पर भी 30 प्रतिशत तक की छूट का लाभ पा सकते हैं.

Also Read: Whatsapp पर चैटिंग के साथ मिलेगा शॉपिंग का मजा, Flipkart और Amazon से दो-दो हाथ करने को तैयार Facebook

अमेजन इस मानसून सेल में रसोई और होम अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. LG, सैमसंग, व्हर्लपूल, हायर, गोदरेज और दूसरे कई टॉप ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर की खरीद पर 35 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा, AmazonBasics एयर कंडीशनर की खरीद पर 60% तक की छूट, गीजर की खरीद पर 35% तक की छूट और यूरेका फोर्ब्स के वाटर प्यूरीफायर और डायसन इंडिया के एयर प्यूरीफायर पर 45% तक की छूट दे रही है.

स्पोर्ट्स और ऑटोमोबाइल के टॉप ब्रांड गार्मिन, लाइफ लॉन्ग, प्रोटोनर, जील जैसे ब्रांड्स पर भी ऑफर्स मिलेंगे. फिटनेस और स्पोर्ट्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट, ट्रेडमिल, बाइक और घरेलू जिम प्रॉडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स पर 60 प्रतिशत तक और प्रेशर वाशर पर 45 प्रतिशत तक की छूट पायी जा सकती है.

एनर्जी रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 13,490 रुपये है, कनवर्टेबल रेफ्रिजरेटर 21,790 रुपये से शुरू हो रहे हैं, एक्सचेंज पर साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पर 12,000 रुपये तक की बचत. उषा, बजाज, हैवेल्स सहित टॉप ब्रांड के मिक्सर ग्राइंडर पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. ग्राहक गीजर पर 35 प्रतिशत तक और Dyson के एयर प्यूरीफायर और यूरेका फोर्ब्स के वाटर प्यूरीफायर पर 45 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Also Read: Amazon से मंगाया Toy Truck, पैकेट से निकला Parle G बिस्किट, ग्राहक बोला- अब चाय बनानी पड़ेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें