Loading election data...

Amazon Sale: सस्ते में मिल रहा टच स्क्रीन वाला HP लैपटॉप, अभी लपक लें ऑफर

HP Chromebook Offer: आपको अगर पर्सनल यूज के लिए सिंपल लैपटॉप की तलाश है, तो इस सेल में क्रोमबुक पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. आप बहुत कम कीमत में एक टचस्क्रीन वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2022 7:28 PM
an image

Amazon Summer Sale सेल में कई प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक छूट मिल रही है. अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए फायदे का सौदा लेकर आया है. 8 मई तक चलनेवाली इस सेल में ICICI Bank, Kotak बैंक और RBL बैंक कार्ड्स पर 10 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप अफॉर्डेबल प्राइस पर नया लैपटॉप खरीद सकते हैं. इस सेल में अलग-अलग ब्रांड्स और अलग-अलग प्राइस रेंज के लैपटॉप पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं.

HP Chromebook पर आकर्षक ऑफर

आपको अगर पर्सनल यूज के लिए सिंपल लैपटॉप की तलाश है, तो इस सेल में क्रोमबुक (hp chromebook) पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. आप बहुत कम कीमत में एक टचस्क्रीन वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं. एचपी का यह लैपटॉप आपको 19 हजार रुपये से भी कम खर्च में आपका हो सकता है. आइए जानें HP Chromebook 11a को आप कितने में खरीद सकते हैं और इस पर क्या – क्या ऑफर्स मिल रहे हैं-

HP Chromebook 11a में क्या खूबियां हैं?

HP Chromebook 11a में 11.6 inch का टच स्क्रीन सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस MediaTek MT8183 प्रॉसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 64GB का eMMC स्टोरेज मिलता है. यह क्रोमबुक लैपटॉप क्रोम ओएस पर काम करता है, इसका मतलब यह है कि इसमें आपको विंडोज वाले सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे.

Also Read: Microsoft ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां
3 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध

एचपी क्रोमबुक में गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे वॉयस कमांड पर भी यूज कर सकेंगे. चूंकि यह डिवाइस क्रोम ओएस पर काम करता है, इसलिए तेजी से बूस्ट होता है. कंपनी का दावा है कि इसे बूस्ट होने में 10 सेकेंड से भी कम समय लगता है. इसे आप ब्लैक, ब्लू और व्हाइट सहित तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

एचपी क्रोमबुक 11ए डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 720P का HD कैमरा दिया गया है. लैपटॉप को पावर देने के लिए ड्यूल सेल लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें डुअल स्पीकर का सपोर्ट मिलता है.

कीमत कितनी है?

Amazon Sale से HP Chromebook 11a को 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह कीमत इसके ब्लू और ब्लैक वेरिएंट की है. वहीं, व्हाइट वेरिएंट के लिए 19,990 रुपये खर्च करने होंगे. ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से इसकी खरीदारी करने पर इसपर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा, RBL बैंक और Kotak बैंक कार्ड पर भी आप 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.

Exit mobile version