50 इंच का स्मार्ट टीवी 30 हजार से कम कीमत में हुआ लॉन्च, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

Affordable Smart TV: अगर आप नये साल पर नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन बेहतरीन मौका लेकर आया है. दरअसल, अमेजन ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट टीवी रेंज AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV लॉन्च कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 5:41 PM

Affordable Smart TV: अगर आप नये साल पर नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन बेहतरीन मौका लेकर आया है. दरअसल, अमेजन ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट टीवी रेंज AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV लॉन्च कर दी है.

AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV की खास बात यह है कि ये अच्छे फीचर्स के साथ आने वाली किफायती कीमत की टीवी है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 29,999 रुपये है. Amazon ने टीवी की इस रेंज में दो साइज पेश किये हैं, जिसमें पहली 50 इंच की और दूसरी 55 इंच के साथ आती है. इस टीवी को खरीदारी के लिए अमेजन पर उपलब्ध कराया गया है.

दोनों सस्ते स्मार्ट टीवी अमेजन की साइट पर मौजूद हैं और आप इन्हें 50 इंच (AB50U20PS) और 55 इंच (AB55U20PS) नाम से देख सकते हैं. अमेजन के इन दोनों टीवी में फीचर्स की भरमार है, जिनमें 4K HDR LED डिस्प्ले पैनल, Dolby Vision, Dolby Atmos शामिल हैं.

Also Read: Affordable Smart TV: शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह कंपनी लायी 12 हजार रुपये से सस्ता स्मार्ट टीवी

AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV के फीचर्स

भारत में पहली बार लॉन्च अमेजन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है. ये दोनों टीवी एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ हैं. अमेजन के इन दोनों स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर लगे हैं. अमेजन की मानें, तो इन दोनों टीवी में quad-core Amlogic प्रोसेसर लगा है. इन टीवी का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज तक है और कंपनी का दावा है कि इन्हें 178 डिग्री ऐंगल तक देख सकते हैं.

Xiaomi, Vu, TCL से है मुकाबला

AmazonBasics Fire TV Edition Ultra-HD TV की भारत में Xiaomi, Realme, Vu और TCL समेत अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल 4K smart TV सेगमेंट के प्रोडक्ट्स से मुकाबला होगा. दरअसल, अमेजन ने एंट्री लेवल 4k टीवी सेगमेंट को टारगेट किया है, जिसमें कम दाम के कई बेहतरीन स्मार्ट टीवी हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है.

Also Read: Amazon Mega Salary Days Sale : आज से टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप सहित ढेरों प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट

Next Article

Exit mobile version