सरफराज खान के पिता नौशाद के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, गिफ्ट में दिए Mahindra Thar

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा न केवल एक वाहन निर्माता ग्रुप के चेयरमैन हैं, बल्कि देश के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखा काम भी कर देते हैं. वे राजकोट में भारत-इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रणजी ट्रॉफी के धुरंधर बल्लेबाज के सरफराज खान के शानदार अर्धशतकीय पारी देखकर काफी भावुक हुए. इतना ही नहीं, वे इस खिलाड़ी के संघर्ष में प्रेरक भूमिका निभाने वाले पिता नौशाद खान के मुरीद भी हो गए और उन्होंने उनके सम्मान में ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार देने का ऐलान किया.

By KumarVishwat Sen | February 17, 2024 8:06 AM

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले भारत के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा क्रिकेटर सरफराज खान के पिता का मुरीद हो गए. शुक्रवार को राजकोट में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने पिता और परिवार के सपनों को साकार कर दिया. इस मैच में सरफराज खान द्वारा खेली गई पारी को देखकर और उसे संघर्षों को यादकर आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी भावुक हो गए और उन्होंने इस संघर्ष यात्रा में धैर्य रखने के लिए सरफराज खान के पिता नौशाद खान को सम्मान में ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार गिफ्ट करने की घोषणा की.

सरफराज ने डेब्यू मैच में खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रणजी ट्रॉफी के धुरंधर बल्लेबाज को काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में डेब्यू कराया गया है. अपने इस पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर सरफराज ने करीब 108 रनों की पारी खेली. हालांकि, तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 445 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

12 लाख के रेंज में मिडिल क्लास को BMW देगी Toyota, टारगेट पर टाटा पंच और हुंडई एक्सटर

आनंद महिंद्रा ने प्रेरक भूमिका के लिए सरफराज के पिता को सराहा

रणजी के धुरंधर बल्लेबाज सरफराज खान के संघर्ष में उनके पिता नौशाद खान की प्रेरणादायी भूमिका के लिए आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के प्रमुख मंच ट्विटर (एक्स) पर काफी सराहना की. बीसीसीआई के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने नौशाद खान के सम्मान में लिखा है, ‘ हिम्मत नहीं छोड़ना, बस! कड़ी मेहनत, साहस और धैर्य. एक पिता अपने बच्चे में इनसे बेहतर गुण क्या भर सकता है? प्रेरक पिता होने के लिए नौशाद खान को गिफ्ट में थार देना मेरे लिए सम्मान की बात है.’

परिवहन क्षेत्र में क्रांति लाएगा राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

सरफराज ने पिता के सपने को किया साकार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रणजी के खिलाड़ी सरफराज खान को जब टेस्ट कैप मिला, तो यह पल केवल उनके लिए नहीं, उनकी पत्नी, भाई, परिवार और खासकर उनके पिता नौशाद खान के लिए बहुत बड़ा पल था. नौशाद अपने बेटे को भारत का क्रिकेटर बनते देख खुशी के आंसू रोक नहीं पाए. रणजी ट्रॉफी में सालों की मेहनत और इंतजार आखिरकार रंग लाई. पिता-बेटे की जोड़ी इस पल का सालों से सपना देख रही थी, जिसे सरफराज ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक बनाकर साबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version