National Rose Garden को देख आनंद महिंद्रा गदगद, फोटो किया ट्वीट
National Rose Garden: दिल्ली की चाणक्यपुरी स्थिति नेशलन रोज गार्डन को हाल ही में रीनोवेट किया गया है. यह हवाई अड्डा जाने वाले रास्ते में पड़ता है. यहां गुलाब के विभिन्न किस्मों के करीब 75,000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं. इसका दृश्य काफी मनोहारी है.
National Rose Garden: भारत के दिग्गज वाहन निर्माता समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने कारोबार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें देश-दुनिया में जो कुछ भी यूनीक दिखाई देता है, उसकी तस्वीर या फिर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इतना ही नहीं, वे केवल तस्वीर शेयर ही नहीं करते, बल्कि उस पर अपनी टिप्पणी भी करते हैं. बुधवार को उन्होंने ट्विटर (एक्स) पर अपने आधिकारिक हैंडल से दिल्ली स्थिति नेशनल रोज गार्डन (National Rose Garden) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस रोज गार्डन को देखकर वे काफी गदगद हो गए है और उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर किया.
ट्विटर National Rose Garden की तस्वीरें की पोस्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बुधवार को ट्विटर (एक्स) पर दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेशनल रोज गार्डन की तीन तस्वीरों को पोस्ट किया है. इसके साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट में लिखा भी है, ‘दिल्ली में हवाई अड्डे के रास्ते में आप चाणक्यपुरी में हाईवे के दोनों किनारे रीनोवेट पब्लिक गार्डन को देखते हैं. सड़क के डिवाइडरों पर हरे-भरे दृश्य दिखाई देते हैं.’ इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है, ‘यहां पर रंग-बिरंगे फूलों की बहुतायत है. साफ-सुथरे फुटपाथों को भूलना नहीं चाहिए.’ उन्होंने लिखा, ‘इसे देखकर आप इस पर भरोसा नहीं करते और आंखे मलते हुए यह सोचना छोड़ देंगे कि आप दुनिया में कहां हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘यह सभी शहरों के हवाई अड्डों की सड़कों के लिए ग्रीन बेंचमार्क होना चाहिए.’
दो महीने खुलता है National Rose Garden
बताते चलें कि दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेशनल रोज गार्डन आम लोगों के लिए दो महीने तक खुलता है. फरवरी और मार्च महीने के आम आदमी यहां जाकर फूलों और गुलाबों को देख सकते हैं. इस गार्डन का रखरखाव दिल्ली सरकार और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) करती हैं. इस गार्डन में गुलाबों के एक से बढ़कर एक प्रकार हैं. यहां आने के बाद आपको काफी मनोहारी दृश्य देखने को मिलेगा. इस गार्डन में लोगों को फ्री एंट्री की सुविधा दी जाती है.
Also Read: Thar पर पानी पूरी बेचती है ‘गोलगप्पा गर्ल’! वीडियो देख चौंके आनंद महिंद्रा, ट्विटर पर कही बड़ी बात
National Rose Garden में 75,000 गुलाब के किस्म
अभी हाल ही में नेशनल रोज गार्डन में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से रोज वॉक आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम 7 मार्च 2024 तक चला. यह कार्यक्रम वसंत उत्सव के तौर पर आयोजित किया जाता है. इस रोज गार्डन में अलग-अलग प्रकार के करीब 75,000 से अधिक गुलाब के पौधे देखने को मिल जाते हैं.
Also Read: आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया Mahindra SUV Car