Anand Mahindra SUV Collection: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और Mahindra and Mahindra ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra को हम सभी भली भांति जानते हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर यह अपने पोस्ट और बाहरी दुनिया में अपने चैरिटी एक्टिविटीज के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. Anand Mahindra अक्सर ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स Mahindra द्वारा बनाई गयी गाड़ियों को प्रमोट करते दिखते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वे केवल Mahindra की गाड़ियों को प्रमोट ही नहीं करते बल्कि उनका इस्तेमाल भी करते हैं. इस स्टोरी में हम आपको Anand Mahindra के गेराज का टूर करवाने वाले हैं.
Mahindra TUV 300: आनंद महिंद्रा के गेराज पर नजर डालें तो उनके गेराज में Mahindra की TUV 300 SUV है. इस कार को Mahindra ने लॉन्चिंग के समय ही खरीदा था. Anand Mahindra ने अपनी इस गाड़ी में Mahindra के ऑफिशियल आर्मर किट भी इनस्टॉल किया है. इस किट को इनस्टॉल करने के बाद इस गाड़ी का लुक पूरी तरह से बदल गया है.
Mahindra Bolero Invader: Anand Mahindra के गेराज में शायद यह उनकी पहली कार है. यह कार Bolero की तरह ही है लेकिन, इसका व्हीलबेस Bolero से छोटा है. कंपनी ने इस कार की मार्केटिंग थ्री डोर लाइफस्टाइल व्हीकल के नाम से की थी और यह रेगुलर Bolero से दिखने के मामले में ज्यादा स्पोर्टी भी लगती थी. इस SUV में सॉफ्ट टॉप के साथ साइड फेसिंग पैसेंजर सीट्स दिए जाते थे.
Mahindra Scorpio Classic: Mahindra Scorpio को हम सभी जानते हैं. इस कार को हाल ही में नये वेरिएंट Scorpio N को देश में लॉन्च किया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं Anand Mahindra के पास अभी भी इस कार का क्लासिक मॉडल मौजूद है. उनके पास इस कार 4X4 वर्जन मौजूद है.
TUV 300 Plus: Anand Mahindra के पास जो TUV 300 Plus है उसका नाम उन्होंने Grey Ghost रखा है. इस कार का नाम इसके पेंटजॉब की वजह से पड़ा है. बता दें जब आनंद महिंद्रा इस कार को लेना चाहते थे तब उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा था क्योंकि, इस कार में कंपनी को काफी ज्यादा बदलाव करने पड़े थे.
Alturas G4: महिंद्रा की अल्टुरास G4 एक प्रीमियम सेगमेंट की SUV है. Anand Mahindra ने इस कार को लॉन्चिंग के समय ही खरीद लिया था. जैसा कि हम सभी जानते हैं यह कार Ssangyong Rexton का ही रीबैज्ड वर्जन है. आनंद महिंद्रा ने नाम Baaz रखा है.