20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने Pininfarina NFT को लेकर कही बड़ी बात, जाने पूरी खबर

Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा ने ऑनलाइन नीलामी के लिए पिनिनफेरिना NFT कलेक्शन की घोषणा की

Anand Mahindra Tweet : इटालियन कार डिजाइनिंग फर्म Pininfarina ने 24 से 26 मई, 2022 तक NFT संग्रह की नीलामी के लिए RM Sotheby के साथ हाथ मिलाया है. ये एनएफटी 1970 के दशक की बोल्ड दिखने वाली कार Pininferina मॉड्यूलो के ओरिजिनल डिजाइन ड्रॉइंग से प्रेरित है, इस कार का डिजाइन कॉन्सेप्ट समय से बहुत आगे था.

इस ऑक्शन में 5 NFT मॉड्यूलो शामिल होंगे. इनके नाम – मोडुलो 70, 80, 90, 00 और 10. इनमें से हर एक मॉड्यूलो खरीदारों को एक्सक्लूसिव बेनिफिट देने के लिए डिजाइन किया गया है. इन मॉड्यूलो के नाम इनकी लॉन्चिंग के साल के ऊपर रखे गए हैं. ये एनएफटी मोडुलो के निर्माण के पांच दशकों को कवर करेंगे और इसमें साउंडट्रैक के साथ कार का एक अनोखा वीडियो एनीमेशन भी शामिल होगा जो मॉड्यूलो के विरासत के प्रत्येक युग का प्रतिनिधित्व करता है.

Pininfarina की स्थापना साल1930 में हुई थी. Pininfarina को Ferrari के कुछ जबरदस्त मॉडल्स को डिजाइन करने के वजह से भी जाना जाता है. इस कंपनी ने Alfa Romeo, Maserati और Peugeo जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ मिलकर भी काम किया है और उनके साथ एक अच्छा रिलेशनशिप भी मेन्टेन करके रखा है.

दिसंबर 2015 में महिंद्रा ग्रुप ने इस कंपनी के 76.06 प्रतिशत शेयर को 1,240 करोड़ में खरीद लिया था . महिंद्रा ग्रुप ने पिनिनफेरिना को अपने ‘डीलरशिप ऑफ द फ्यूचर’ काम सौंपा था , यह उपभोक्ता के अनुभव को बढ़ाने के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन डीलरशिप फॉर्मेट है, जिसे कंपनी ने दिल्ली में 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया था.

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने NFT संग्रह की घोषणा करने के लिए ट्विटर में इस बारे में बताया है. Sotheby द्वारा एक ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से, 24-26 मई @PininfarinaSpA मॉड्यूलो को समर्पित पहली Pininfarina NFT कलेक्शन को पेश किया जाएगा.

Sothby के प्रेस रिलीज़ की मानें तो , इन मोडुलो NFT में 1970 के दशक के मूल डिजाइन स्केच की एक ‘डिजिटल बुकलेट’ भी होगी. NFT के मालिक और कंपनी के चेयरमैन Paolo Pininfarina के साथ Pininfarina संग्रहालय देखने और कंपनी की डिजाइन टीम के साथ निजी बातचीत करने का भी मौका मिलेगा.

Pininfarina ग्रुप के अध्यक्ष Paolo Pininfarina ने अपने बयान में कहा “हमें गर्व है कि हमारा पहला एनएफटी संग्रह मॉड्यूलो को एक नया जीवन देने के लिए समर्पित है”. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “1970 में डिजाइन की गई यह विचार कार Pininfarina विजन का एक घोषणापत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें