Anand Mahindra Tweet: पानी में स्टूल की मदद से चलते युवक को देख आनंद महिंद्रा बोले- Great Innovation
Anand Mahindra ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक युवक की तारीफ की है. इस वीडियो में युवक पानी में चलने के लिए स्टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Anand Mahindra Tweet: हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो शेयर की है. दरअसल इस वीडियो में एक युवक पूरी तरह से पानी में डूबे हुए सड़क में चलने के लिए स्टूल का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही Anand Mahindra ने युवक की तारीफ भी की और साथ ही युवक के इस आविष्कार को कमाल का भी बताया. Anand mahindra ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही एक काफी जरूरी बात भी कही. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है.”
Anand Mahindra के ट्ववीट में क्या था खास
Anand Mahindra द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में एक व्यक्ति पूरी तरह से पानी में डूबे हुए सड़क पर स्टूल की मदद से चलते हुए देखे जा रहे हैं. यह एक कमाल का जुगाड़ माना जा रहा है क्योंकि इस छोटे से आविष्कार की मदद से यह युवक पानी में भीगने से बच जा रहा है. यह युवक पानी में चलते समय एक स्टूल को उठाकर आगे रखता है, फिर दूसरे स्टूल को इसी तरह आगे रखता है. इस तरह से वह पानी में डूबे हुए सड़क को आसानी से पार कर जाता है.
Anand Mahindra ने की तारीफ
Anand Mahindra ने वीडियो शेयर की और साथ ही युवक के आविष्कार की काफी तारीफ भी की लेकिन, उन्होंने अपने पूरे पोस्ट में इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया कि वह युवक आखिर रहने वाला कहां का है. वीडियो देखकर लगता है कि यह वीडियो पूर्वी भारत का है. आपको बता दें हाल ही में असम और पूर्वी भारत में बाढ़ भी आ चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो पूर्वी क्षेत्र का ही हो.