Loading election data...

Android 12: आपके स्मार्टफोन को कब मिलेगा लेटेस्ट अपडेट? यहां देखें पूरी लिस्ट

Google के लेटेस्ट OS Android 12 हाल ही में Google Pixel स्मार्टफोन्स पर आया है. दूसरे स्मार्टफोन्स पर यह अपडेट जल्द ही आ रहा है. इस साल के अंत तक यह अपडेट कुछ स्मार्टफोन्स पर आयेगा. अपडेट आनेवाले दिनों में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर आनेवाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 11:05 AM

Google के लेटेस्ट OS Android 12 हाल ही में Google Pixel स्मार्टफोन्स पर आया है. दूसरे स्मार्टफोन्स पर यह अपडेट जल्द ही आ रहा है. इस साल के अंत तक यह अपडेट कुछ स्मार्टफोन्स पर आयेगा.

Android 12 अपडेट आनेवाले दिनों में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर आनेवाला है. Samsung और OnePlus जैसे ब्रांड अपने फ्लैगशिप फोन पर Android 12 पर बेस्ड OS की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं.

एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप एंड्रॉयड फोन निर्माताओं के नये लॉन्च किये गए स्मार्टफोन को अगले कुछ महीनों में एंड्रॉयड 12 मिलने की उम्मीद है. वहीं, पुराने डिवाइस अगले साल की पहली छमाही में Android को हासिल कर सकेंगे.

Also Read: Google ने बैन किये 7 Android Apps, फोन से फौरन डिलीट नहीं किया, तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Android फोन्स को कब तक मिलेगा Android 12 अपडेट?

स्मार्टफोन कंपनियों ने हालांकि अपने हैंडसेट्स में एंड्रॉयड 12 को रोलआउट करने की ऑफिशियल डेट अभी तक नहीं बतायी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हम आपको ASUS, Google, LG, Motorola, Nokia, OnePlus, Oppo, Realme, Samsung और Xiaomi के पुराने Android release पर आधारित फोन पर स्टेबल एंड्रॉयड 12 रिलीज की टाइमलाइन बताने जा रहे हैं.

OnePlus के फोन्स को कब मिलेगा Android 12 का अपडेट?

OnePlus 9 Series को इस साल के अंत तक एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिल जाने वाला है. OnePlus 8 Series, OnePlus 9R, 8T, Nord 2, Nord CE, Nord और OnePlus 7T/OnePlus 7 Series को यह Android यानी Android 12 का अपडेट 2022 तक मिलने वाला है.

Oppo फोन्स को कब मिलेगा Android 12 अपडेट?

Oppo ने कलरOS 12 का बीटा Find X3 Series फोन्स पर कुछ देशों में शुरू कर दिया है. वहीं, 2021 में आये अपने सभी फोन्स पर Oppo एंड्रॉयड 12 का अपडेट देनेवाली है. इसके साथ ही, 2020 और 2019 में आये लगभग सभी फोन्स पर एंड्रॉयड 12 अपडेट भी कंपनी देनेवाली है.

Find X2 सीरीज और Reno 6 Series को भी नवंबर 2021 में ही यह एंड्रॉयड 12 अपडेट मिलने वाला है. इसके साथ ही, अगर हम Reno 5 Series, K9, A95 और Ace 2 Series की चर्चा करें, तो इसे भी यह अपडेट यानी ColorOS 12 का बीटा अपडेट दिसंबर 2021 तक मिलने वाला है.

Also Read: 12GB रैम, Android 12 और लाइव ट्रांसलेशन फीचर्स के साथ आये Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स
Realme फोन्स में कब मिलेगा Android 12 अपडेट?

रियलमी फोन्स की बात करें, तो दिसम्बर 2021 में Realme GT Master Edition, Realme GTNeo 2 5G और Realme X7 Max और Realme 8 Pro मोबाइल फोन्स को एंड्रॉयड 12 अपडेट मिलने वाला है. इसके साथ ही, 2022 के Q1 में Realme X7 Pro, Realme X50 Pro 5G, Realme 8 4G, Realme 8i, Realme 7 Pro, Realme Narzo 50A, Realme Narzo 30, Realme C25 और Realme C25s को एंड्रॉयड 12 अपडेट मिलने वाला है.

Samsung के हैंडसेट्स को कब मिलेगा Android 12 अपडेट?

Samsung Galaxy S21 Series में एंड्रॉयड 12 बीटा अपडेट जारी कर दिया गया है. कुछ गैलेक्सी फोन्स को आनेवाले कुछ दिनों में एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलने वाला है. इनमें Galaxy S20 Ultra 5G, S20 Ultra, S20+ 5G, S20+, S20 5G, S20 and S10 5G, S10+, S10, S10e और S10 Lite स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Galaxy Note सीरीज की बात करें, तो इस सीरीज के कुछ फोन्स जैसे Galaxy Note20 Ultra 5G, Note20 Ultra, Note20 5G, Note20, Note10+ 5G, Note10+, Note10 5G, Note10 और Note10 Lite आदि को जल्द ही यह अपडेट मिलेगा.

Galaxy Foldable Phones की चर्चा करें, तो इस सीरीज में भी कई फोन्स को एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलने वाला है. इनमें Galaxy Z Fold2 5G, Z Fold2, Z Flip 5G, Z Flip, Fold 5G और Galaxy Fold को भी एंड्रॉयड 12 अपडेट मिलने वाला है. Galaxy A Series और Galaxy Tab S Series के भी कई डिवाइसेज को एंड्रॉयड 12 अपडेट मिलनेवाला है.

Also Read: Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 अपडेट किन मॉडल्स को कब मिलेगा?
Asus के स्मार्टफोन्स को कब तक मिल सकता है Android 12 अपडेट?

Asus Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip की चर्चा करें, तो इस साल के अंत तक इन फोन्स को एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिल सकता है. वहीं, ROG Phone 5, ROG 5 Ultimate, ROG Phone 5s और ROG Phone 5s pro फोन्स को यह अपडेट 2022 के पहले तीन महीनों के अंदर मिल जानेवाला है.

Asus Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro मोबाइल फोन्स की बात करें, तो इन फोन्स को 2022 की पहली छमाही से पहले यह अपडेट मिलने वाला है. ROG Phone 3, ROG Phone 3 Strix Edition को 2022 के पहले हाफ से पहले ही एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलने वाला है. इसके अलावा Xiaomi, LG, Motorola, नोकिया आदि के फोन्स को भी Android 12 अपडेट जल्द ही मिल जाएगा.

Also Read: WhatsApp पर आये नये फीचर्स, Android iOS दोनों को करेंगे सपोर्ट

Next Article

Exit mobile version