Android Tips And Tricks: इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऑटोमैटिकली ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स, जानें पूरी खबर
Android पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते और उनका इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के स्पैम कॉल्स ब्लॉक कर सकेंगे.
Android Smartphone Tips And Tricks: हम दिन भर अपने स्मार्टफोन के साथ ही रहते हैं. स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है जिसे हम चाह कर भी खुद से दूर नहीं कर सकते. लेकिन, क्या आप अपने स्मार्टफोन में छुपे उन छोटे-छोटे फीचर्स के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप अपना जीवन काफी आसान बना सकते हैं? आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में आने वाले किसी भी स्पैम कॉल को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ब्लॉक कर सकेंगे. हम इस स्टोरी में आपको इस फीचर को एक्टिवेट कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो कर ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स
-
Step 1: सबसे पहल अपने स्मार्टफोन में Google Phone ऐप को ओपन कर लें
-
Step 2: टॉप राइट कोने में मेनू पर क्लिक करें
-
Step 3: मेनू पर क्लिक करते ही आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको उसपर क्लिक करना है.
-
Step 4: setting पर क्लिक करते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां आपको Caller ID and Spam ऑप्शन को ढूंढ़ना पड़ेगा.
-
Step 5: Caller ID and Spam का ऑप्शन मिल जाने के बाद आपको उसपर क्लिक कर लेना होगा.
-
Step 6: क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे.
-
Step 7 : इन ऑप्शंस में Enabled by Default और Filter Spam Calls का ऑप्शन भी शामिल होगा.
आपको बता दें Enabled by Default ऑप्शन की मदद से आप कॉल रिसीव करते समय अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कॉलर और स्पैम ID देख सकेंगे. वहीं, Filter Spam Calls ऑप्शन की मदद से आने वाले सभी स्पैम कॉल्स को रोक सकेंगे. ध्यान में रखने वाली बात यह भी है कि इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप केवल उन्ही स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकेंगे जिन नंबर्स को किसी अन्य यूजर ने भी अपने Google फ़ोन पर स्पैम केटेगरी में डालकर ब्लॉक करके रखा हो. अगर किसी नंबर को स्पैम की कैटेगरी में नहीं रखा गया है तो उसे ब्लॉक नहीं किया जा सकेगा.