10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

M&M का एक और धमाका, ‘Javelin by Mahindra’ को कराया ट्रेडमार्क, SUV या स्पेशल एडिशन?

Mahindra & Mahindra, Javelin by Mahindra, trademark : महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने Mahindra Javelin नाम को ट्रेडमार्क कराया है. संभावना जतायी जा रही है कि तोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीतनेवाले नीरज चोपड़ा से प्रेरित होकर Javelin by Mahindra नाम को ट्रेडमार्क कराया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने Mahindra Javelin नाम को ट्रेडमार्क कराया है. संभावना जतायी जा रही है कि तोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीतनेवाले नीरज चोपड़ा से प्रेरित होकर Javelin by Mahindra नाम को ट्रेडमार्क कराया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस संबंध में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है कि Javelin by Mahindra नाम से कंपनी नयी एसयूवी लायेगी या फिर खिलाड़ियों के लिए मौजूदा मॉडल का स्पेशल एडिशन लायेगी?

मालूम हो कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पैरालंपिक शूटर की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा और पैरालंपिक जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को XUV700 देने की घोषणा की है.

तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो में दो गोल्ड मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किया है. संभावना है कि खिलाड़ियों के स्पेशल एडिशन के लिए नाम का ट्रेडमार्क कराया गया है. आनंद महिंद्रा ने भी कंपनी के कार डिजाइनर प्रताप बोस को डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी दी है.

सुमित अंतिल को जोड़ते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि इस खिलाड़ी को XUV700 का जैवलिन एडिशन डिजाइन करें. संभावना है कि खास एडिशन सुमित अंतिल को मिल सकता है.

आनंद महिंद्रा ने कहा है कि ”एक शानदार खेल करतब. अपवाद के बिना. उनका प्रदर्शन एक XUV 7OO की मांग करता है. इस प्राचीन खेल में भारत के पास अब दो स्वर्ण हैं. प्रताप बोस कृपया एक्सयूवी 7OO का एक और जैवलिन एडिशन डिजाइन करें कि हमें इस अविश्वसनीय खिलाड़ी को उपहार में देने का सौभाग्य प्राप्त होगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें