22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Apple: Foxconn के हैदराबाद प्लांट में बनेंगे एप्पल के AirPods, दिसंबर से शुरू होगा काम

iPhone विनिर्माता कंपनी एप्पल हैदराबाद में स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन शुरू करेगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Apple AirPods to be Manufactured in Hyderabad Plant: एप्पल के प्रोडक्टस भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इनमें आपको आधिनिक टेक्नॉलजी के साथ जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. एप्पल के पास अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन्स से लेकर ईयरबड्स जैसे कई प्रोडक्टस मौजूद हैं. इन सभी प्रॉडक्ट्स की डिमांड भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा है. हाल ही में खबर आई है कि एप्पल अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन हैदराबाद में स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में करने वाली है. कंपनी ने इस बात को लेकर पुष्टि भी कर दी है.

दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद

iPhone विनिर्माता कंपनी एप्पल हैदराबाद में स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन शुरू करेगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. एक सूत्र ने कहा, फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे. दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: 15 August Special : भारत के यूपीआई से अमेरिका को क्या परेशानी है?
सूत्र ने की पुष्टि

मामले की जानकारी रखने वाले एक और सूत्र ने इसकी पुष्टि की है.आईफोन और फॉक्सकॉन को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भेजे गए ईमेल का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं आया था. एप्पल का यह दूसरा प्रोडक्ट होगा जिसका उत्पादन भारत में होगा. इसके पहले अमेरिकी कंपनी अपने लोकप्रिय उत्पाद आईफोन का भारत में उत्पादन करने की घोषणा कर चुकी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels