Loading election data...

Apple ने जारी की बेस्ट ऐप्स की लिस्ट, 2020 में ये रहे टॉप पर

Apple App Store Best of 2020: गूगल (Google) के बाद आईफोन (iPhone) सहित अन्य गैजेट्स (iOS Gadgets) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) ने अपने ऐप स्टोर (Apple Store) पर मौजूद बेस्ट ऐप्स (Best Apps) की लिस्ट को जारी कर दिया है. ऐपल ने बेस्ट 15 ऐप्स की लिस्ट जारी की है जो क्वॉलिटी, डिजाइन, इस्तेमाल हर मामले में खरे उतरे हैं. ऐपल ने बेस्ट ऐप ऑफ द ईयर का अवार्ड वर्क आउट ऐप Wakeout को दिया है, वहीं इस लिस्ट में Genshin Impact और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 4:28 PM

Apple App Store Best of 2020: गूगल (Google) के बाद आईफोन (iPhone) सहित अन्य गैजेट्स (iOS Gadgets) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) ने अपने ऐप स्टोर (Apple Store) पर मौजूद बेस्ट ऐप्स (Best Apps) की लिस्ट को जारी कर दिया है.

ऐपल ने बेस्ट 15 ऐप्स की लिस्ट जारी की है जो क्वॉलिटी, डिजाइन, इस्तेमाल हर मामले में खरे उतरे हैं. ऐपल ने बेस्ट ऐप ऑफ द ईयर का अवार्ड वर्क आउट ऐप Wakeout को दिया है, वहीं इस लिस्ट में Genshin Impact और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom भी शामिल हैं.

जूम (Zoom) को आईपैड ऐप ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है. कैलेंडर और रिमाइंडर ऐप Fantastical को मैक ऐप ऑफ द ईयर (Mac App of the Year) चुना गया है. Endel ऐप ऐपल वॉच ऐप ऑफ द ईयर बना है.

Also Read: Best Apps of 2020: गूगल ने इस ऐप को माना बेस्ट एंड्रॉयड ऐप, किस कैटेगरी में किसे मिला खिताब? देखें

ये हैं 2020 के बेस्ट ऐपल ऐप्स

  • Amazon India

  • AarogyaSetu

  • Zoom

  • WhatsApp Messenger

  • YouTube

  • Instagram

  • Google Pay

  • Facebook

  • MX Player

  • Messenger

भारत में टॉप 10 पेड आईफोन ऐप्स

  • Sticker Babai: Telugu Stickers

  • DSLR Camera

  • Forest – Stay focused

  • Voice Recorder – Audio Record

  • AutoSleep Track Sleep on Watch

  • Spectre Camera

  • Procreate Pocket

  • TouchRetouch

  • Vehicle Registration Info

भारत में टॉप 10 फ्री आईफोन गेम ऐप्स

  • Ludo King

  • Call of Duty: Mobile

  • Among Us!

  • Garena Free Fire: BOOYAH Day

  • Subway Surfers

  • Save the Girl!

  • Asphalt 9: Legends

  • Brain Out

  • My Talking Tom Friends

  • Magic Tiles 3: Piano Game

भारत में टॉप 10 पेड आईफोन गेम ऐप्स

  • Monopoly

  • Hitman Sniper

  • Minecraft

  • Plague Inc.

  • RFS – Real Flight Simulator

  • Grand Theft Auto: San Andreas

  • Grand Theft Auto: Vice City

  • Heads Up! Best Charades game

  • Assassin’s Creed Identity

  • Getting Over It

Also Read: UMANG App है बड़े काम की चीज, EPFO, पीएफ, पेंशन, सहित कई सरकारी योजनाओं का मिलता है लाभ, जानिए कैसे

Next Article

Exit mobile version