14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में बच्चों की बोरियत दूर करने के लिए ऐपल ने तैयार की 30 क्रिएटिव एक्टिविटीज

Apple created 30 creative activities to overcome the boredom of children in lockdown ऐपल ने आइपैड आधारित 30 एजुकेशन एक्टिविटीज तैयार की हैं. इन एक्टिविटीज को खासतौर से 4-8 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों यानी प्ले स्कूल से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. इन एक्टिविटीज की मदद से वे घर पर रहते हुए मनोरंजक अंदाज में शिक्षा से जुड़ी कई बातें सीख सकते हैं.

Apple created 30 creative activities to overcome the boredom of children in lockdown : कोरोना वायरस के चलते बीते कई दिनों से बच्चे घरों में बंद हैं. न उन्हें खेलने के लिए पार्क जाने दिया जा रहा है, न ही वे दोस्तों से मिल पा रहे हैं. अब उनके लिए घर की चार दीवारें कैद में तब्दील होती जा रही हैं.

वहीं, स्कूल बंद होने की वजह से अभिभावकों को भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता सताने लगी है. ऐसे में बच्चों की बोरियत दूर करने और अभिभावकों की चिंता को कम करने के लिए ऐपल ने आइपैड आधारित 30 एजुकेशन एक्टिविटीज तैयार की हैं.

इन एक्टिविटीज को खासतौर से 4-8 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों यानी प्ले स्कूल से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. इन एक्टिविटीज की मदद से वे घर पर रहते हुए मनोरंजक अंदाज में शिक्षा से जुड़ी कई बातें सीख सकते हैं.

बीते गुरुवार को ऐपल एजुकेशन ने इन एक्टिविटीज के बारे में ट्वीट करते हुए बताया है कि घर में रहने के दौरान मनोरंजन के साथ नयी चीजें सीखने के उद्देश्य से हमने बच्चों के लिए 30 क्रिएटिव एक्टिविटीज डिजाइन की हैं.

बच्चों के साथ-साथ घर के अन्य सदस्य भी इन एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकते हैं. अब हमसे यह देखने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है कि आपने इन एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर क्या तैयार किया है.

ऐपल के सीइओ टिम कुक ने भी इस नयी पेशकश के बारे मे ट्वीट किया है – हम जानते हैं कि इस मुश्किल दौर में बच्चों को खुश रखने के लिए माता-पिता काफी कुछ कर रहे हैं. ऐसे में ऐपल की एजुकेशन टीम ने बच्चों को रचनात्मकता से जुड़ने के कुछ मनोरंजक तरीके तैयार किये हैं.

ऐपल द्वारा तैयार की गयी इन क्रिएटिव एक्टिविटीज में टाइम-लैप्स वीडियो, सी कलर इन सो-मो, गो ऑन अ फोन वॉक, स्टोरीबोर्ड योर डेली रुटीन, फाइंड शेप इन नेचर आदि शामिल हैं. इनमें से कुछ एक्टिविटीज आइफोन कैमरे व फर्स्ट पार्टी ऐप का प्रयोग भी करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें